सोनीपत। गांव गढ़ी हकीकत में चाची के साथ भतीजे के अवैधों के कारण अपनी पत्नी की बेवफाई से दुखी व्यक्ति जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने व्यक्ति के बेटे के बयान पर उसकी मां व युवक के खिलाफ आत्महत्या को विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव गढ़ी हकीकत निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार को जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने व्यक्ति को गंभीर हालत में खानपुर महिला मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। व्यक्ति के बेटे ने अपनी मां व गांव के श्रीभगवान पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए विवश करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि उसके पिता को उसकी मां के गलत संबंधों के बारे में पता लग गया था।
लोकलाज के चलते उसके पिता ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं दी। युवक का आरोप है कि जब उसकी मां नहीं मानी तो उसके पिता ने जहर खा लिया। पुलिस ने युवक के बयान पर उसकी मां व आरोपी युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिस युवक पर महिला से अवैध संबंध का आरोप लगा है वह युवक की गांव के रिश्ते में चाची लगती है।
आरोपी युवक पहले से शादीशुदा है। बताया गया है कि उसकी पत्नी उससे अलग रह रही है। वह उसे छोडक़र चली गई थी। मोहाना, थाना प्रभारी, श्रीभगवान ने बताया कि व्यक्ति ने जहर खाकर जान दी है। उसके बेटे ने अपनी मां व गांव के युवक के अवैध संबंध के चलते उसके पिता द्वारा आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा- कोरोना से हुई स्वास्थ्य कर्मिंयों की मौत के बाद 95 परिजनों को मिली बीमा राशि
यह खबर भी पढ़े: एक पखवाड़े में ताबड़तोड़ मिसाइल परीक्षण करके डीआरडीओ ने रक्षा तकनीक में हासिल की कामयाबी, पड़ोसी हुए चौकन्ने