नई दिल्ली। शास्त्री पार्क इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त ज्योति रानी (21) के रूप में हुई है। ज्योति के परिजनों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं ससुराल पक्ष उसके फांसी लगानेे की बात कर रहे हैं।
मौत से पहले ज्योति ने एक ऑडियो मैसेज अपनी मां को भेजा था। उसमें पति के किसी दूसरी महिला से संबंधों का जिक्र और मारपीट की बात बताई थी। पुलिस ने मंंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद ज्योति का शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल परिजनों के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से सीतामढ़ी, बिहार निवासी ज्योति की शादी वर्ष 2019 जून में सुजीत कुमार से हुई थी। सुजीत भी सीतामढ़ी का ही रहने वाला है। वह दिल्ली मेट्रो में नौकरी करता है। उसको मेट्रो की ओर से शास्त्री पार्क में स्टाफ क्वार्टर मिला हुआ है। 14 अगस्त को अचानक ज्योति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
ज्योति के परिजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सुजीत का परिवार ज्योति से दहेज की मांग कर रहा था। आरोप है कि सुजीत के परिवार की ही एक अन्य महिला से अवैध संबंध थे। ज्योति ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर, आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों के दिल्ली आने पर उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: सुशांत मामले पर बोले सीएम नीतीश, कहा- महाराष्ट्र सरकार के सभी आरोप बेबुनियाद, CBI जांच का बिहार चुनाव से नहीं कोई सम्बन्ध
यह खबर भी पढ़े: मणिपुर में सियासी उठापटक: कांग्रेस को अलविदा कहकर 5 विधायक भाजपा में हुए शामिल