khaskhabar.com : बुधवार, 07 अक्टूबर 2020 3:03 PM
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वहीं भाजपा नेता प्रेम कुमार ने गया में विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
यहां से लगातार सात बार जीत चुकी है बीजेपी
सियासी अखाड़े में भी गया शहर बीजेपी के लिए किसी बड़े तीर्थस्थल से कम नहीं है क्योंकि पिछले 30 वर्षों से गया शहर विधान सभा सीट पर बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार जीत कर भगवा झंडा लहराते रहे हैं। 1990 के बिहार विधानसभा चुनाव में प्रेम कुमार ने यहां से पहली बार जीत दर्ज की थी। उसके बाद विपक्ष ने उनके खिलाफ हर बार नए-नए उम्मीदवार उतारे लेकिन कोई उन्हें हरा न सका. प्रेम कुमार फिलहाल राज्य की एनडीए और नीतीश सरकार में कृषि मंत्री हैं।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Bihar: BJP leader Prem Kumar filed his nomination for assembly elections