नालासोपारा में कोकीन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार

मुंबई। पालघर जिले की तुलिंज पुलिस ने नालासोपारा के ओसवाल नगरी इलाके से एक नाइजीरियन को लगभग तीन लाख रुपये की कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है। बुधवार को पुलिस ने मामले की जानकारी दी है।

तुलिंज पुलिस स्टेशन के क्राइम पीआई जी.जे. वलवी ने बताया कि मंगलवार शाम 6 बजे उन्हें सूचना मिली कि नालासोपारा के ओसवाल नगरी इलाके में एक नाइजीरियन युवक कोकीन बेचने आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस उप निरीक्षक संदीप व्हसकोटी की टीम ने ओसवाल नगरी में जाल बिछाकर कोकीन बेचने आए नाइजीरियन को हिरासत में ले लिया। 

तलाशी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 3 लाख 33 हजार रुपये की कोकीन जब्त की है। अब पुलिस यह पता कर रही है कि वह कोकीन कहां से लाया है और किसे बेचने वाला था। गौरतलब है कि इससे पहले भी ड्रग्स सप्लाई के मामलों में नाइजीरियन नागरिकों पर कार्रवाई हुई है।

यह खबर भी पढ़े: रूस के राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने टेलीफोन पर दी जन्मदिन की बधाई, लंबे जुड़ाव और मित्रता को लेकर हुई बातचीत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SSC exams 2020| Candidates with corona symptoms will now be included in the examination, SSC released revised guidelines for examinations to be held in October and November | कोरोना के लक्षण वाले कैंडिडेट्स भी अब परीक्षा में हो सकेंगे शामिल, SSC ने अक्टूबर और नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए जारी की संशोधित गाइडलाइन

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News Career SSC Exams 2020| Candidates With Corona Symptoms Will Now Be Included In The Examination, SSC Released Revised Guidelines For Examinations To Be Held In October And November 3 घंटे पहले कॉपी लिंक स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कंप्यूटर बेस्ड विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के […]