फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक कोल्ड स्टोर के अंदर पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला सेंदलाल निवासी अंशुल (22) पुत्र नाथूराम का शव गुरुवार को इसी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक कोल्ड स्टोर के परिसर में खड़े पेड़ पर लटका मिला है। मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। इधर शव लटका होने की सूचना मिलते ही परिजनों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने कुछ लोगों पर मृतक पर चोरी का आरोप लगाते हुए हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद ने बताया कि युवक का शव कोल्डस्टोर परिसर में पेड़ पर लटका मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया। अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
यह खबर भी पढ़े: एनटीपीसी का दूसरी तिमाही में बिजली उत्पादन 13.3 फीसदी बढ़ा