JDU nominated Sunil Kumar from Valmikinagar as candidate, neither home nor Gupteshwar | जदयू के सिंबल का इंतजार करते रह गए गुप्तेश्वर को नीतीश के तीर ने किया घायल, सारी सीट घोषित हुईं तो कहा- नहीं लड़ेंगे अब चुनाव

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • JDU Nominated Sunil Kumar From Valmikinagar As Candidate, Neither Home Nor Gupteshwar

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विधानसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर वीआरएस लेकर जदयू में शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।

  • विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर ने वीआरएस लिया था और जदयू में शामिल हुए थे
  • टिकट न मिलने पर गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पर लिखा कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं

जदयू ने लोकसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर में होने वाले उपचुनाव के लिए सुनील कुमार को टिकट दिया है। सुनील जदयू के दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के पुत्र हैं। वहीं बक्सर विधानसभा सीट भाजपा के खाते में जाने से पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को टिकट नहीं मिलना तय है।

विधानसभा चुनाव से पहले गुप्तेश्वर ने वीआरएस लिया था और जदयू में शामिल हुए थे। चर्चा थी कि गुप्तेश्वर को जदयू बक्सर विधानसभा क्षेत्र या वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दे सकता है। बक्सर सीट भाजपा के खाते में चली गई। वहीं, वाल्मीकिनगर से जदयू ने सुनील कुमार को टिकट दे दिया। गुप्तेश्वर जदयू के सिंबल का इंतजार करते रह गए। सभी सीटों की घोषणा हो गई तो उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।

खुद की घोषणा इस बार नहीं लड़ रहा चुनाव
टिकट न मिलने पर गुप्तेश्वर पांडेय ने फेसबुक पर लिखा कि इस बार मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। उन्होंने लिखा कि अपने शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं। मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं। मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि चुनाव लड़ूंगा, लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा।

हताश व निराश होने की कोई बात नहीं है। धीरज रखें। मेरा जीवन संघर्ष में ही बीता है। मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा। कृपया धीरज रखें और मुझे फोन नहीं करें। बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है। अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहां के सभी जाति मजहब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों, माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Would Star Wars’ Kelly Marie Tran Return To Play Rose Tico? Here’s The Latest

Thu Oct 8 , 2020
Rose Tico played a prominent role in Rian Johnson’s Star Wars: The Last Jedi, forming a strong connection with Finn, John Boyega’s character. Her character’s role was noticeably reduced in Star Wars: The Rise of Skywalker, and her experience with the franchise’s fans has been rocky. So when asked by […]

You May Like