- Hindi News
- Local
- Bihar
- Tejashwi Yadav MLA Update | RJD MLA Meeting At Rabri Devi Residence In Patna Today; Tejashwi Yadav, Tej Pratap Yadav
पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विधायक दल की बैठक में जाते भीम कुमार।
- राजद विधायक दल की बैठक में पहुंचने लगे विधायक, राबड़ी आवास पर हो रही है बैठक
जीत से कुछ कदम दूर रह जाने के मलाल के साथ राजद के विधायक राबड़ी आवास पर पहुंचने लगे हैं। आज राजद विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होनी है। राजद विधायक दल की बैठक में राजद के जीते हुए विधायक पहुंच रहे हैं। राजद विधायक ललित यादव ने बड़ा बयान दिया है कि चुनाव से पूर्व जो हमारे सहयोगी दल के लोग हमसे अलग होकर चले गए थे, अगर वो वापस हमलोगों के साथ आते हैं तो हमलोग उनका स्वागत करेंगे। ललित यादव का इशारा ओवैसी की पार्टी, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी के जीते हुए विधायकों की ओर है।
सरकार बनाने की कवायद हार के बावजूद महागठबंधन में तेज
ललित यादव ने यह भी कहा कि दीपावली भी हम बनाएंगे और छठ भी हम मनाएंगे। इसका मतलब यह है कि सरकार बनाने की कवायद हार के बावजूद महागठबंधन में तेज है।

बैठक में भाग लेने जाते विधायक चेतन आनंद।
विधायक दल की बैठक में जा रहे कई माननीय के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिख रहा है, जबिक कोरोना काल में यह सबसे जरूरी एहतियात है। राजद विधायक दल की बैठक में फूलों का गुलदस्ता ले जाने पर रोक है। भीम कुमार, चेतन आनंद, चंद्रशेखर आदि नेता पहंचने लगे हैं।
मतों की गिनती में बेईमानी की गई
राजद विधायक ललित यादव ने कहा दिवाली भी हम बनाएंगे और छठ भी हम बनाएंगे। मतों की गिनती में बेईमानी की गई है। लोकतंत्र की हत्या हो गई। राजद नेता भोला यादव ने कहा कि दरभंगा में चुनाव पर प्रधानमंत्री के भाषण का असर पड़ा और वोट का पोलराइजेशन हुआ। भोला यादव हायाघाट से चुनाव हार चुके हैं।