Coronavirus Live Updates News In Hindi Covid19 1 July Unlock2 Day One, Coronavirus In Bihar, Delhi, Maharashtra, Madhya Pradesh, Kerala, World – Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 18653 नए मामले सामने आए, 507 लोगों की मौत

भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

खास बातें

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…

लाइव अपडेट

10:46 AM, 01-Jul-2020

नागालैंड में 21 नए मामले सामने आए

नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में  21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है। जिसमें से 312 सक्रिय मामले हैं और 168 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।

10:32 AM, 01-Jul-2020

मुंबई में आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी

कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अनलॉक-0.2 के तहत आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि लोकल ट्रेनों के जरिए सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे।

10:07 AM, 01-Jul-2020

ईरान से तमिलनाडु पहुंचा आईएनएस जलाश्व

ईरान के बंदर अब्बास से 687 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन हार्बर पहुंचा। भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी।
 

09:52 AM, 01-Jul-2020

देशभर में अब तक 86 लाख 26 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 30 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 86,26,585 है। जिनमें से पिछले 24 घंटे में 2,17,931 नमूनों का परीक्षण किया गया।

09:21 AM, 01-Jul-2020

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख 85 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। 

09:20 AM, 01-Jul-2020

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है। 

08:58 AM, 01-Jul-2020

मुंबई के लालबाग में इस बार नहीं होगा गणेशोत्सव का आयोजन

मुंबई के लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल ने इस बार कोरोना महामारी के मद्देनजर गणेशोत्सव आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। इसकी जगह एक हफ्ते तक रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविर स्थापित किया जाएगा।
 

08:39 AM, 01-Jul-2020

दिल्ली में राजपथ पर साइकिल चालक, जॉगर्स और मॉर्निंग वॉक करने वाले सुबह नजर आए। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए राष्ट्रीय राजधानी में गरज और बिजली की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।
 

08:01 AM, 01-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना संक्रमण से 1,271 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 764 लोगों की मौत हुई है।

07:50 AM, 01-Jul-2020

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख के पार

दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह आठ बजे तक  विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,05,85,152 हो गई है। जबकि 5,795,009 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,13,913 हो गई है।

06:39 AM, 01-Jul-2020

हरियाणा: गुरुग्राम नगर निगम ने अनलॉक-2 के तहत दिशानिर्देश जारी किए

गुरुग्राम नगर निगम ने रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के लिए अनलॉक-2 के तहत दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का 31 जुलाई तक पालन किया जाना है। निर्देशों में कहा गया है कि घरेलू नौकर-नौकरानियों/गृह-सहायकों को प्रवेश देने के लिए उनके फेस मास्क पहनने, मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटेशन का अनिवार्य उपयोग जैसे नियमों को ध्यान में रखते हुए काम करने की अनुमति दी जा सकती है। परंतु यदि गृह-सहायक कंटेनमेंट जोन में निवास करते हैं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

06:10 AM, 01-Jul-2020

अमेरिका में जल्द ही रोज एक लाख नए मामले रिपोर्ट होंगे: डॉ. फौसी

डॉ. एंथोनी फौसी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में कोविड-19 के जल्द ही प्रति दिन एक लाख तक नए मामले रिपोर्ट हो सकते हैं।

05:31 AM, 01-Jul-2020

असम: क्वारंटीन केंद्र से भागा शख्स

डिब्रूगढ़ जिला के नहरकटिया में एक शख्स क्वारंटीन केंद्र से भाग गया। नहरकटिया में एसीएस बिक्रम छेत्री ने बताया कि उक्त शख्स 26 जून को दिल्ली से लौटा था और उनके नमूने एकत्र किए जाने के बाद उसे क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया था। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

04:12 AM, 01-Jul-2020

तमिलनाडु: अंतिम संस्कार के लिए रोबोट एंबुलेंस बनाई

चेन्नई की दो कंपनियों एमएयूटीओ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जफी रोबोट्स का दावा है कि उन्होंने एक खास तरह की एम्बुलेंस विकसित की है। इसका उपयोग बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के कोविड19 की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के दाह संस्कार या उन्हें दफनाने के लिए किया जा सकता है।
 

एमएयूटीओ की सीईओ यास्मीन जवाहर अली ने बताया कि हमने कई ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें कोविड19 के मृतकों को गरिमापूर्ण तरीके से नहीं दफनाया गया। उन्हें जेसीबी से गड्ढों में फेंक दिया गया। ऐसा ना हो इसलिए हमने इस एम्बुलेंस को बनाया है। यह एम्बुलेंस से मृतक के शरीर को गड्ढे तक ले जाती है और दफनाने वाली जगह पर छोड़ देती है। इससे श्मशान में दाह संस्कार में भी मदद मिलेगी।

01:21 AM, 01-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में 18653 नए मामले सामने आए, 507 लोगों की मौत

गोवा में भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव
गोवा में एक भाजपा विधायक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। -प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Patna Bhagalpur (Bihar) Coronavirus Cases/Unlock 2.0 Updates| Bihar Corona Cases District Wise Today News; Patna Gaya Begusarai Bhagalpur Rohtas Munger Nawada | मास्क लगाना अनिवार्य; न पहना तो दुकानें-मॉल सील होंगे, जब्त होंगी गाड़ियां

Wed Jul 1 , 2020
राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है 7544 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमित का 77 फीसदी है दैनिक भास्कर Jul 01, 2020, 11:14 AM IST पटना. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य में बुधवार से अनलॉक टू के प्रावधान लागू हो गए। इसके […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP