भारत में कोरोना वायरस का कहर
– फोटो : PTI
खास बातें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पढ़ें भारत में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स…
लाइव अपडेट
10:46 AM, 01-Jul-2020
नागालैंड में 21 नए मामले सामने आए
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने बताया कि राज्य में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 हो गई है। जिसमें से 312 सक्रिय मामले हैं और 168 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
10:32 AM, 01-Jul-2020
मुंबई में आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी
कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अनलॉक-0.2 के तहत आज से 350 और लोकल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि लोकल ट्रेनों के जरिए सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही सफर कर पाएंगे।
10:07 AM, 01-Jul-2020
ईरान से तमिलनाडु पहुंचा आईएनएस जलाश्व
ईरान के बंदर अब्बास से 687 भारतीयों को लेकर आईएनएस जलाश्व तमिलनाडु के तूतीकोरिन हार्बर पहुंचा। भारतीय नौसेना ने इसकी जानकारी दी।
#WATCH INS Jalashwa enters Tuticorin Harbour in Tamil Nadu bringing back 687 Indians from Bandar Abbas, Iran: Indian Navy pic.twitter.com/HLxbhwZJvA
— ANI (@ANI) July 1, 2020
09:52 AM, 01-Jul-2020
देशभर में अब तक 86 लाख 26 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया गया
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 30 जून तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 86,26,585 है। जिनमें से पिछले 24 घंटे में 2,17,931 नमूनों का परीक्षण किया गया।
09:21 AM, 01-Jul-2020
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या पांच लाख 85 हजार के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 18,653 नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है।
09:20 AM, 01-Jul-2020
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,85,493 हो गई है, जिनमें से 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, 3,47,979 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 17,400 लोगों की मौत हो चुकी है।
08:58 AM, 01-Jul-2020
मुंबई के लालबाग में इस बार नहीं होगा गणेशोत्सव का आयोजन
Mumbai’s Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal has decided not to hold Ganeshotsav this time in wake of #COVID19 pandemic. A blood & plasma donation camp will be set up in its place: Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal (in the picture – last year’s Ganpati idol at Lalbaughcha Raja) pic.twitter.com/1FiHg68QAX
— ANI (@ANI) July 1, 2020
08:39 AM, 01-Jul-2020
दिल्ली में राजपथ पर साइकिल चालक, जॉगर्स और मॉर्निंग वॉक करने वाले सुबह नजर आए। भारत के मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए राष्ट्रीय राजधानी में गरज और बिजली की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है।
Delhi: Cyclists, joggers and morning walkers exercise at Rajpath. India Meteorological Department (IMD) has predicted partly cloudy sky with the possibility of development of thunder lightning in the national capital for today. pic.twitter.com/pcmXXxmHIJ
— ANI (@ANI) July 1, 2020
08:01 AM, 01-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में ब्राजील में कोरोना संक्रमण से 1,271 लोगों की मौत हुई है जबकि अमेरिका में 764 लोगों की मौत हुई है।
07:50 AM, 01-Jul-2020
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पांच लाख के पार
दुनिया में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, बुधवार सुबह आठ बजे तक विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,05,85,152 हो गई है। जबकि 5,795,009 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,13,913 हो गई है।
06:39 AM, 01-Jul-2020
हरियाणा: गुरुग्राम नगर निगम ने अनलॉक-2 के तहत दिशानिर्देश जारी किए
गुरुग्राम नगर निगम ने रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के लिए अनलॉक-2 के तहत दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों का 31 जुलाई तक पालन किया जाना है। निर्देशों में कहा गया है कि घरेलू नौकर-नौकरानियों/गृह-सहायकों को प्रवेश देने के लिए उनके फेस मास्क पहनने, मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग और हैंड सैनिटेशन का अनिवार्य उपयोग जैसे नियमों को ध्यान में रखते हुए काम करने की अनुमति दी जा सकती है। परंतु यदि गृह-सहायक कंटेनमेंट जोन में निवास करते हैं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
06:10 AM, 01-Jul-2020
अमेरिका में जल्द ही रोज एक लाख नए मामले रिपोर्ट होंगे: डॉ. फौसी
डॉ. एंथोनी फौसी ने चेतावनी दी है कि अमेरिका में कोविड-19 के जल्द ही प्रति दिन एक लाख तक नए मामले रिपोर्ट हो सकते हैं।
05:31 AM, 01-Jul-2020
असम: क्वारंटीन केंद्र से भागा शख्स
डिब्रूगढ़ जिला के नहरकटिया में एक शख्स क्वारंटीन केंद्र से भाग गया। नहरकटिया में एसीएस बिक्रम छेत्री ने बताया कि उक्त शख्स 26 जून को दिल्ली से लौटा था और उनके नमूने एकत्र किए जाने के बाद उसे क्वारंटीन केंद्र में भेजा गया था। मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
04:12 AM, 01-Jul-2020
तमिलनाडु: अंतिम संस्कार के लिए रोबोट एंबुलेंस बनाई
We’ve seen videos where deceased haven’t been buried with dignity. They’ve been tossed into pits using JCBs. So we’ve made this rescuer ambulance. It carries deceased from ambulance to the pit & drop there for burial. It’ll also help in cremation: Yasmeen Jawahar Ali, MAUTO CEO https://t.co/4RTIMhVKze pic.twitter.com/bKWL8T57Kq
— ANI (@ANI) June 30, 2020
एमएयूटीओ की सीईओ यास्मीन जवाहर अली ने बताया कि हमने कई ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें कोविड19 के मृतकों को गरिमापूर्ण तरीके से नहीं दफनाया गया। उन्हें जेसीबी से गड्ढों में फेंक दिया गया। ऐसा ना हो इसलिए हमने इस एम्बुलेंस को बनाया है। यह एम्बुलेंस से मृतक के शरीर को गड्ढे तक ले जाती है और दफनाने वाली जगह पर छोड़ देती है। इससे श्मशान में दाह संस्कार में भी मदद मिलेगी।
01:21 AM, 01-Jul-2020
पिछले 24 घंटे में 18653 नए मामले सामने आए, 507 लोगों की मौत
गोवा में भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव
गोवा में एक भाजपा विधायक की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। -प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा
A BJP MLA in Goa has tested positive for #COVID19. He is being shifted to ESI Hospital: Goa Chief Minister Pramod Sawant
— ANI (@ANI) June 30, 2020