बहन का प्रेम रास नहीं आया तो भाई ने रची हत्या की साजिश

भिवानी। भिवानी के एक गांव में अपनी बहन के प्रेम से गुस्साए दो भाइयों ने बहन को जान से मारने की साजिश रच डाली। एक सगे भाई और एक मामा के लडक़े ने 22 वर्षीय अपनी बहन को घर में सोते समय गोली मारकर जान लेने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने मामा के लडक़े को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। 

सदर थाना पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी रोहतक का रहने वाला राकेश उर्फ राका है। राका जिसने अपने बुआ के लडक़े दिलराज के कहने पर उसके साथ मिलकर 22 वर्षीय पूजा की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही की गोली पूजा की कमर में लगी और वो घायल तो हुई, लेकिन जान नहीं गई। पूरा मामला ढ़ाणा लाडनपुर गांव में 29 जून की अल सुबह का है। सूचना पाकर डीएसपी वीरेंद्र सिंह व सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने खुद मामले की जांच शुरू की। 

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के सरपंच अजीत ने 22 वर्षीय पूजा को गोली मारने की सूचना सदर थाना प्रभारी श्रीभगवान को दी। जिसके बाद सदर थाना प्रभारी ने खुद जांच करते हुए गहन पुछताछ की और मामले का खुलासा करते हुए रोहतक निवासी राकेश उर्फ राका को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि पूजा के भाई दिलराज ने अपने मामा के लडक़े राकेश उर्फ राका को अपने घर बुलाकर अपनी बहन पूजा की अल सुबह घर में ही सोते समय गोली मारकर हत्या करनी चाही, पर गनीमत रही कि उनके पास देशी कट्टे में एक ही गोली थी और वो गोली पूजा की कमर में लगी, जिससे वो घायल तो हुई पर जान नहीं गई। 

उन्होंने बताया कि दोनों भाई गोली मारकर फरार हो गए थे। डीएसपी ने बताया कि पूजा किसी लडक़े से बात करती थी, जिससे दिलराज खफा था। बात करने से मना करने पर पूजा ने दो रोज पहले दिलराज को थप्पड़ भी मारा था। जिसको लेकर दिलराज ने अपने मामा के लडक़े राका से मिलकर पूजा की हत्या करने के लिए उसे गोली मारी।

यह खबर भी पढ़े: पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ काम कर चुकी आशा नेगी से नाराज फैन, एक्ट्रेस बोलीं- क्या ये जरूरी है कि ट्रेंड को फॉलो करें और…

यह खबर भी पढ़े: TikTok के दीवाने थे ये 10 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, जानिए किसके हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lionel Messi Records 700 Goal for Barcelona, Argentina La Liga Match Messi vs Ronaldo News Updates | मेसी ने करियर के 700 गोल पूरे किए, लेकिन बार्सिलोना की मुश्किलें बढ़ीं; एटलेटिको मैड्रिड से ड्रॉ खेलकर खिताब की दावेदारी में दूसरे नंबर पर

Wed Jul 1 , 2020
स्पेनिश फुटबॉल टूर्नामेंट ला लिगा में बार्सिलोना ने अपना 33वां मैच में एटलेटिको मैड्रिड के साथ ड्रॉ खेला लियोनल मेसी 700 गोल करने वाले 7वें खिलाड़ी, सबसे ज्यादा 805 गोल जोसेफ बीकॉन के नाम हैं दैनिक भास्कर Jul 01, 2020, 10:21 PM IST अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने मंगलवार को […]