Wisden Ravindra Jadeja Most Valuable Indian Test Player of the 21st Century 2nd in the world after Muttiah Muralitharan News Updates | रविंद्र जडेजा इंडिया के मोस्ट वैल्यूएबल टेस्ट प्लेयर बने, मैगजीन ने कहा- उनका रोल काफी अहम

  • लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे ग्लेन मैक्ग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं
  • जडेजा ने पिछले साल सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेकर श्रीलंका के रंगना हेराथ (47 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा था

दैनिक भास्कर

Jul 01, 2020, 11:04 PM IST

विज्डन ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को 21वीं सदी का भारत का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी घोषित किया है। वहीं, दुनिया के सबसे कीमती खिलाड़ी का दर्जा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को मिला है। जडेजा उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं। विज्डन ने क्रिकविज रेटिंग के आधार पर प्लेयर्स का सेलेक्शन किया है।

2012 से क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जडेजा ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, चौथे पर ग्लेन मैक्ग्रा और 5वें नंबर पर द.अफ्रीका के शॉन पोलाक हैं।

टेस्ट के टॉप-10 में अश्विन दूसरे भारतीय

नंबर खिलाड़ी देश
1. मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका
2. रविंद्र जडेजा भारत
3. स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया
4. ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
5. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
6. शाकिब अल हसन बांग्लादेश
7. जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका
8. रविचंद्रन अश्विन भारत
9. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया
10. शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया

जडेजा का गेंदबाजी औसत शेन वॉर्न से बेहतर
क्रिकविज के फ्रेडी वाइल्ड ने विज्डन से कहा, ‘‘31 साल के प्लेयर (जडेजा) का गेंदबाजी औसत 24.62 है, जो शेन वॉर्न (25.41) से बेहतर है। वहीं, बल्लेबाजी में औसत 35.26 है, जो शेन वॉटसन के 35.19 एवरेज से अच्छा है। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के औसत का अंतर 10.64 का है, जो इस सदी में दूसरा सबसे बेहतर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा भारत के नंबर एक खिलाड़ी हैं। इस स्पिनर का खेल देखकर कोई भी हैरान रह सकता है। उन्हें फ्रंटलाइन बॉलर के तौर पर टीम में सेलेक्ट किया जाता है। बल्लेबाजी में भी वे 6 नंबर पर आते हैं। मैच में उनका रोल काफी अहम होता है।’’

वनडे टॉप-10 में विराट कोहली अकेले भारतीय

नंबर खिलाड़ी देश
1. एंड्र्यू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड
2. शाकिब अल हसन बांग्लादेश
3. ग्लेन मैक्ग्रा ऑस्ट्रेलिया
4. एबी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका
5. केन विलियम्सन न्यूजीलैंड
6. विराट कोहली भारत
7. शॉन पोलाक दक्षिण अफ्रीका
8. हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका
9. नाथन ब्रेकन ऑस्ट्रेलिया
10. जैक कैलिस दक्षिण अफ्रीका

सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर
जडेजा सबसे कम 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले पहले लेफ्ट आर्म बॉलर हैं, यह उपलब्धि उन्होंने पिछले साल हासिल की। उनसे पहले श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 47 टेस्ट में 200 विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने के मामले में वे रविचंद्रन अश्विन के बाद दूसरे भारतीय हैं। अश्विन ने 37 टेस्ट में यह कारनामा किया। वर्ल्ड लेवल में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह (33 टेस्ट) के नाम है।

जडेजा के नाम 49 टेस्ट में 213 विकेट और 1869 रन
उन्होंने 49 टेस्ट में 213 और 165 वनडे में 187 विकेट लिए हैं। जडेजा ने इन मैचों में 1869 और 2296 रन बनाए हैं। उनके नाम 49 टी-20 में 39 विकेट और 173 रन हैं। आईपीएल की बात की जाए तो, जडेजा ने लीग के 170 मैच में 108 विकेट लिए और 1927 रन बनाए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Home Guard Was Stealing Petrol From Police Van In Saran Bihar, Video Goes Viral - बिहारः होमगार्ड बना 'चोर', पुलिस की जीप से चुरा रहा पेट्रोल, वीडियो वायरल

Thu Jul 2 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सारण Updated Wed, 01 Jul 2020 09:13 PM IST होमगार्ड पुलिस की जीप से चुरा रहा पेट्रोल – फोटो : social media पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें जब होमगार्ड ही चोरी […]

You May Like