Jaipur Kota (Rajasthan) Coronavirus Cases Update District Wise | Rajasthan Corona Testing/Numbers Death Toll Latest Today News; Bharatpur Kota Ajmer Nagaur Banswara | 611 नए केस सामने आए, 6 की मौत; राज्य में 5 हजार के पार पहुंचा कुल एक्टिव केस का आंकड़ा

  • युनिवर्सिटी, कॉलेजों में बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा के बाद राजस्थान युनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त किया
  • जयपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 41 मृतकों की सोशल ऑडिट की गई

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 09:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 611 नए केस सामने आए। इनमें अलवर में 126, जोधपुर में 114, पाली में 71, बाड़मेर में 49, जयपुर में 46, अजमेर में 36, बीकानेर में 35, भरतपुर में 25, चूरू में 15, हनुमानगढ़ में 13, नागौर में 12, धौलपुर में 9, सीकर में 8, कोटा और झुंझुनू में 7-7, करौली में 6, सिरोही और जालौर में 5-5, राजसमंद में 4, श्रीगंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, डूंगरपुर, बूंदी और चित्तौड़गढ़ में 2-2, झालावाड़ और टोंक में 1-1 संक्रमित मिले। जिसका बाद कुल संक्रमितों की संख्या 23174 पहुंच गई। वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें बीकानेर में 3, अजमेर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में 1-1 की मौत हो गई।

साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17620 पहुंच गई है। जिसमें से 17272 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 5057 पहुंच गई है। 

राजस्थान युनिवर्सिटी ने निरस्त किया परीक्षा का टाइम टेबल

युनिवर्सिटी, कॉलेजों में बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की घोषणा के बाद राजस्थान युनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल निरस्त कर दिया है। युनिवर्सिटी ने पिछले हफ्ते ही 15 जुलाई से यूजी पार्ट थर्ड और पीजी फाइनल की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था। 

जोधपुर में कैंप में कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल देने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूले।

जयपुर: 41 में से 10 मौतों की वजह- परिजनों द्वारा समय परर इलाज का निर्णय नहीं
जयपुर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा 41 मृतकों की सोशल ऑडिट की गई। जो मृत अवस्था में अस्पातल लाए गए थे। जिसमें से 10 मरीजों की मौत इस कारण से हुई कि परिजनों ने डॉक्टर की बात नहीं मानी। साथ ही मरीज का इलाज कराने की बजाए सोचने में ही सारा वक्त गुजार दिया। अब तक कुल 78 लोगों की मौत के बाद पता चला कि उन्हे कोरोना था।

जोधपुर: बैंककर्मी पॉजिटिव मिलने पर बैंक दो दिन बंद
जोधपुर में बैंककर्मी भी संक्रमित मिल रहे हैं। जिसके चलते सहकारी बैंक की स्टेडियम शाखा को शुक्रवार तक बंद रखा गया है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की महामंदिर शाखा के कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं। अब सभी की रिपोर्ट आने तक शाखा को बंद कर दिया गया है।  

अजमेर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे। जिसके कारण जिन जगहों पर संक्रमित पाए गए, वहीं दुकानें बंद करवाई गईं।

राजस्थान: जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें हुईं

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3807(2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 3629 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1930, पाली में 1413, उदयपुर में 830, धौलपुर में 817, कोटा में 776, नागौर में 883, डूंगरपुर में 481, अजमेर में 720, झालावाड़ में 380, सीकर में 685, चित्तौड़गढ़ में 215, सिरोही में 636, टोंक में 213, जालौर में 509, भीलवाड़ा में 284, राजसमंद में 355, झुंझुनूं में 446, चूरू में 369, बीकानेर में 757, जैसलमेर में 132 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 643 मरीज मिले हैं।
  • इसके अलावा, अलवर में 1070, दौसा में 207, बारां में 74, सवाई माधोपुर में 121, करौली में 128, हनुमानगढ़ में 125, प्रतापगढ़ में 142 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 70, बूंदी में 18 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 54 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 155 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 497 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 168 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 23, बीकानेर में 18, नागौर में 15, धौलपुर में 11, पाली में 15, सवाई माधोपुर में में 8, सिरोही और सीकर में 7-7, अलवर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, उदयपुर में 5, बाड़मेर, करौली और बारां में 4-4, जालौर, झुंझुनू, गंगानगर और दौसा में 3-3, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, डूंगरपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्य से आए 31 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bjp Leader Killed In Gaya, Angry People Jammed Gaya-nawada Main Road - गया में भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने गया-नवादा मुख्य मार्ग किया जाम 

Fri Jul 10 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार प्रांत के गया जिले के भिंडस-राजगीर रोड पर मंझौली गांव के निकट शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता बिल्टु सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। […]

You May Like