11:26 PM, 08-Oct-2020
राशिद खान ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए
हैदराबाद के लिए राशिद खान ने महज 12 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए तो खलील अहमद-टी नटराजन की झोली में 2-2 विकेट आए। अभिषेक शर्मा को एक सफलता मिली। यह ऑरेंज आर्मी की छह मैच में तीसरी जीत थी तो केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब छह मैच में पांच मैच गंवाकर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है।
𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲𝗱:
Matches: 𝟕
Wickets: 𝟏𝟒
Best: 𝟑/𝟏𝟐 https://t.co/9WSVK33pAD— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 8, 2020