पढ़ी-लिखी बेटी की अधेड़ से शादी कराना चाहते थे परिजन, इसके लिए दुष्कर्म भी…

मेरठ। दौराला क्षेत्र में परिजन एक पीढ़ी-लिखी युवती की शादी एक अधेड़ से करना चाहते है। इसके खिलाफ युवती ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने मामले पर जांच बैठा दी है।

 एसएसपी कार्यालय में गुरुवार को पहुंची पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी उम्र 27 वर्ष है और वह एमए कर चुकी है। पीड़िता का आरोप है कि उसके माता-पिता और भाई उसकी शादी जबरन 45 साल के अधेड़ से कराना चाहते हैं। जबकि वह खुले विचारों की है और अपना जीवन अपने तरीके से बिताना चाहती है। युवती ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसके परिवार के लोगों ने एक खेत में ले जाकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया।

 इतना ही नहीं उसके माता-पिता ने ही उसे अधेड़ के हवाले करते हुए उसके साथ दुष्कर्म कराने की कोशिश की। मगर उसकी जान और इज्जत बच गई। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह अपने घर से निकल गयी और वर्तमान समय में एक अज्ञात स्थान पर छिपकर रह रही है।

 पीड़िता का आरोप है कि इसके बावजूद उसके परिवार के लोग उसकी जान के दुश्मन बने हैं और दो दिन पहले भी परिजनों ने उसकी हत्या का प्रयास किया। शिकायत करने पर दौराला थाने की पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताते हुए कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी अजय साहनी से शिकायत करते हुए अपने ही परिवार के लोगों के खिलाफ करवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jhajadia takes NOC from Sai, will be grade-one officer in Rajasthan | झाझड़िया ने साई से एनओसी लिया, राजस्थान में बनेंगे ग्रेड-वन ऑफिसर

Fri Oct 9 , 2020
जयपुर4 घंटे पहले कॉपी लिंक दीवाली तक सरकार दे सकती है 30 खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी का गिफ्ट दो बार के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और राजीव गांधी खेलरत्न से नवाजे जा चुके देवेंद्र झाझड़िया पांच साल से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नौकरी कर रहे हैं। उनकी गुजरात […]