लखनऊ। पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जेल से जमानत पर छूटे हत्यारोपित की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। मृतक के परिवार ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
डीसीपी दक्षिण रईस अख्तर ने बताया कि पुलिस की जांच में यह पता चला है कि मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने आशू (29) की गोली मारकर हत्या की है। परिजनों के मुताबिक, वर्ष 2017 में आशू ने मृतक शिवनंदन की बहन के साथ प्रेम विवाह किया था। इसको लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।
शिवनंदन की हत्या के आरोप में ही आशू यादव जेल गया था और 25 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर आया था। मृतक के पिता ने शिवनंदन के परिवार के राजेंद्र और शुभम पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: विकास दुबे मामला/जेसीबी लगाकर पुलिस का रास्ता रोकने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, किये बड़े खुलासे