भू-माफियाओं ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा जलाया

जयपुर।  राजस्थान में भी क्राइम का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, करौली में जमीन विवाद के बाद भू-माफियाओं ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, आग में पुजारी बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़ित पुजारी ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मृदुला कछवा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मंदिर जमीन को लेकर विवाद था।

बयान में बताया गया कि आरोपी कैलाश, शंकर और नमो मीणा ने उसके बाड़े में कब्जा कर लिया। पंच-पटेलों ने पुजारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा ना करने का फरमान दिया था।

जिसके बाद बुधवार को कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन परिवार ने उसके बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आरोपियों ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।

इस मामले में पुलिस टीम ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा निवासी बूकना थाना सपोटरा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। 

यह खबर भी पढ़े: PoK में India के खिलाफ नई साजिश, मिसाइल सिस्टम लगाने में जुटा पाकिस्तान, चीन दे रहा है साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPSC removes Geologist and Geophysicist from Geo-Scientist examination, candidates can apply till 27 October for the Geo-Scientist examination 2021 | UPSC ने जियो- साइंटिस्ट परीक्षा से हटाए जियोलॉजिस्ट और जियोफिजीसिस्ट पद, 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Career UPSC Removes Geologist And Geophysicist From Geo Scientist Examination, Candidates Can Apply Till 27 October For The Geo Scientist Examination 2021 29 मिनट पहले कॉपी लिंक यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने इस साल जियो- साइंटिस्ट परीक्षा से जियोलॉजिस्ट और जियोफिजीसिस्ट पदों को हटा दिया है। इस […]