जयपुर। राजस्थान में भी क्राइम का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक, करौली में जमीन विवाद के बाद भू-माफियाओं ने पेट्रोल डालकर पुजारी को जिंदा आग के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार, आग में पुजारी बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पीड़ित पुजारी ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मृदुला कछवा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में मंदिर जमीन को लेकर विवाद था।
बयान में बताया गया कि आरोपी कैलाश, शंकर और नमो मीणा ने उसके बाड़े में कब्जा कर लिया। पंच-पटेलों ने पुजारी के अलावा किसी अन्य व्यक्ति की ओर से मंदिर की जमीन पर कब्जा ना करने का फरमान दिया था।
जिसके बाद बुधवार को कैलाश, शंकर, नमो, किशन, रामलखन परिवार ने उसके बाड़े पर कब्जा कर छप्पर तानने लग गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आरोपियों ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की।
इस मामले में पुलिस टीम ने 24 घंटे में मुख्य आरोपी कैलाश मीणा निवासी बूकना थाना सपोटरा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।
यह खबर भी पढ़े: PoK में India के खिलाफ नई साजिश, मिसाइल सिस्टम लगाने में जुटा पाकिस्तान, चीन दे रहा है साथ