गया। जिले के मेन थाना अंतर्गत बेला गांव के बधार में राहड़ के खेत से ग्रामीणों ने एक नाबालिक युवती का शव बरामद किया। शव का शिनाख्त हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि दरिंदो ने युवती के साथ बलात्कार कर उसके ही सलवार के नाड़े से गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का कोपभजन होना पड़ा। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेन थाना क्षेत्र की एक युवती बेला गांव से सटे बधार में शौच के लिए गई थी। युवती काफी समय बीत जाने के बाद जब घर नहीं लौटी तो परिजन खोजबीन करने निकले।बेला गांव के सटे बधार में राहड़ के खेत में नाबालिक का शव बरामद मिला। घटना के बाद बेला गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जुटने लगी।
पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी या उसकी बेटी को किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। वहीं, स्थानीय पुलिस के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया घटना के बाद सुबह आठ बजे मेन थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दी गई थी। मगर पुलिस घटनस्थल पर चार घंटे बाद बारह बजे पहुंची। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंचे विधि व्यवस्था डीएसपी सुजीत कुमार प्रभात ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अंतः परीक्षण हेतू अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी सुजीत कुमार प्रभात ने बताया कि शौच को गई नाबालिक की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला है। हालांकि लोगों का कहना है कि युवती के साथ दरिंदो ने बलात्कार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़े: कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से रेलवे ने शुरू की ‘एचएमआईएस’ परीक्षण परियोजना