Ram Vilas Paswan Last Rites Update | | Ram Vilas Paswan Death News | Ram Vilas Paswan Funeral Last Rites In Patna (Janardhan Ghat) Bihar Today News Updates | रामविलास के अंतिम दर्शन को बिहार के कोने-कोने से पटना पहुंच रहे समर्थक, पार्टी ऑफिस में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Ram Vilas Paswan Last Rites Update | | Ram Vilas Paswan Death News | Ram Vilas Paswan Funeral Last Rites In Patna (Janardhan Ghat) Bihar Today News Updates

पटना8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पार्टी ऑफिस में जुटे लोग।

  • आज शाम 5 बजे विशेष विमान से लाया जाएगा पार्थिव शरीर, दीघा के जनार्धन घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

लोजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम 5 बजे विशेष विमान से पटना आएगा। इस विमान से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी पटना आ रहे हैं। वे केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में आ रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें अंतिम संस्कार में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। एयरपोर्ट से ही पार्थिव शरीर को विधानसभा भवन ले जाया जाएगा। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को शहीद पीर अली खान मार्ग स्थित लोजपा के ऑफिस में लाया जाएगा।

पार्थिव शरीर को शुक्रवार देर रात तक अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। शनिवार सुबह 8 बजे पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके एसके पूरी स्थित आवास पर रखा जाएगा। दोपहर 1:30 बजे दीघा के जनार्धन घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लोजपा के ऑफिस को फूल-मालाओं से सजाया गया है।

लोजपा के ऑफिस को फूल-मालाओं से सजाया गया है।

पार्टी ऑफिस को फूलों से सजाया
लोजपा के पार्टी ऑफिस को फूल-मालाओं से सजाया गया है। यहां रामविलास के कमरे को भी अच्छी तरह से सजाया गया है। इस कमरे में रामविलास की कई यादगार तस्वीरें लगी हैं।

पूरे बिहार से लोजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंच रहे हैं।

पूरे बिहार से लोजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंच रहे हैं।

पार्टी ऑफिस में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। पूरे बिहार से समर्थक रामविलास के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उधर पटना के एसके पुरी स्थित रामविलास पासवान के आवास पर सन्नाटा पसरा है। वहां सुरक्षाकर्मियों के अलावा और कोई नजर नहीं आ रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The Coen Brothers' A Serious Man Is The Best Horror Movie You're Not Watching This Halloween

Fri Oct 9 , 2020
The Story Of Job Without God As A Character Is A Nightmare A Serious Man is, in all practical purposes, a loose adaptation of the Book of Job from the Hebrew Bible. The story begins as Satan has a conversation with God about one of God’s devout followers, a man […]