In Sasamusa, 20 lakh goods stolen by cutting the shutter of three shops in a single night | सासामुसा में एक ही रात तीन दुकानों का शटर काटकर 20 लाख के सामान चोरी

कुचायकोटएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • घटना के बाद सदुकानदारों में दहशत का माहौल , चोरों की गिरफ्तारी के पुलिस ने बनाई टीम

सासामुसा और कुचायकोट में चोरों ने बीती रात तीन दुकानों का शटर काटकर कर 15 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल और नगदी की चोरी कर ली।चोरी की घटना को लगभग रात के 2 बजे के आसपास अंजाम दिया गया है। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है। दुकानदारों ने इस घटना के बाद थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। इस साल की अबतक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात बताई जाती है।
लोहे के रड से शटर को चोरों ने तोड़ा
कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में पोखरभिंडा गांव निवासी संतोष कुमार शुक्ला की मोबाइल की दुकान है। शुक्रवार को वो दुकान बंद कर अपने घर चले गए।इसी दौरान रात करीब दो बजे चोरों ने दुकान का शटर को तोड़ दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखा लगभग पांच लाख रुपया नगद और आठ लाख रुपये मूल्य का मोबाइल आदि की चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोरों ने लोहे के मजबूत सरिया से शटर को तोड अंदर घुसे थे।

दूसरे दुकान से लेे गए दो लाख के सामान
पहले दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चोरों ने सासामुसा बाजार में ही खजूरी गांव निवासी वशिष्ठ कुमार के मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर 50 हजार नगद और डेढ़ लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा कर फरार हो गए।सुबह इसकी जानकारी दुकानदारों को हुई।जिसके बाद पुलिस मामले की जांच करने पहुंची।

कुचायकोट में भी चोरी की घटना को दिया अंजाम
कुचायकोट बाजार के राजेश प्रसाद की दुकान का भी शटर तोड़कर दुकान में रखा पैसठ हजार रुपया नगद और लगभग ढाई लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया ।जानकारी लगने के बाद तीनों दुकान के मालिकों द्वारा कुचायकोट थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मोबाइल दुकान में चोरी की ये वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें 4 चोर चोरी करते दिख रहे है। पीड़ित ने चोरी का पता लगते ही मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाने में जुटी है।

रात में चौकीदार दुकानों पर रखेगें नजर
इस घटना के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है।चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने स्थानीय चौकीदार को नजर रखने का निर्देश दिया है। वहीं चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

क्या कहते है थानाध्यक्ष
चोरों की गिरफ्तारी के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया है।कुछ की पहचान हुई है।जल्द ही घटना में शमिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -अश्विनी तिवारी, थानाध्यक्ष कुचायकोट

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Walt Disney World and Disneyland Are Removing More Song Of The South References Ahead Of Splash Mountain Redesign

Fri Aug 28 , 2020
First, it was reported by the OC Register that the music loop at Downtown Disney, the one part of Disneyland Resort that is currently open, had removed “Zip-A-Dee-Do-Dah” from the playlist. Now, BlogMickey has reported that The Zip-A-Dee-Doo-Dah Day, a game available to play in the Disney Play app at […]

You May Like