छेड़छाड़ के विरोध में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज। सदर कोतवाली के तहसीपुर गांव में भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह खेतों में फूल तोड़ने पहुंचे ग्रामीणों ने नदी किनारे युवक का शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। एसपी, एएसपी और भाजपा  सांसद सुब्रत पाठक मौके पर पहुंचे। सांसद ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र स्थित तहसीपुर गांव निवासी चंद्र किशोर (22) गुरुवार की शाम से लापता चल रहा है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने काली नदी किनारे चंद्र किशोर का शव खून से लथपथ पड़ा देखा। घटना की जानकारी पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एएसपी विनोद कुमार, सीओ सदर शिव कुमार सिंह, कोतवाल विकास राय मौके पहुंचकर मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की और मौके से एक तमंचा बरामद किया।

मृतक के भाई मंजीत ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले गांव के ही प्रेम सिंह, नीलेश सिंह, बबलू, अनिल, रामकुमार व शिवम ने उसकी भांजी के सात छेड़छाड़ की थी। जब इसकी जानकारी उनके भाई चंद्र किशोर को हुई थी तो उन्होंने इसका विरोध कर पुलिस से शिकायत की बात कही थी। आरोप लगाया है कि इन्हीं लोगों ने उसके भाई की गोली मारकर हत्या के बाद शव को काली नदी के किनारे फेंक दिया है।

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की गयी है। मौके से एक तमंचा बरामद हुआ है। परिवार ने हत्या के आरोप गांव के ही कुछ लड़कों पर लगाये है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की गहनता से जांच करायी जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020: आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

यह खबर भी पढ़े: यूजर ने मल्लिका शेरावत की फिल्मों पर उठाए सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- मेरी फिल्मों से कोई दिक्कत है तो उन्हें मत देखा करो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After losing to Sunrisers Hyderabad in IPL, Punjab captain Lokesh Rahul said - Mayank was in trouble due to early run out | आईपीएल में सनराइजर्स  हैदराबाद से हार के बाद पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल बोले- मयंक के जल्दी रन आउट होने के कारण टीम संकट में पड़ गई

Fri Oct 9 , 2020
अबु धाबी44 मिनट पहले कॉपी लिंक पंजाब के मयंक अग्रवाल हैदराबाद के तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में रन आउट हो गए थे। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को 69 रन से हराया। मयंक अग्रवाल 9 रन पर रन आउट हो गए थे,पंजाब की टीम हैदराबाद के 202 […]