जौनपुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने गुरुवार देर रात असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे और उपकरण बरामद किया है। पकड़े गये आरोपी आधा दर्जन से अधिक मुकदमों में जनपद के अलग अलग थानों में वांछित हैं। 

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सरायपोख्ता संतोष पाठक, चौकी प्रभारी सिपाह संतोष कुमार पांडेय के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे कि सूचना मिली कि भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट एफसीआई गोदाम के ढहे हुए खंडहर में कुछ लोग तमंचा व असलहा बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। शहर कोतवाल सहयोगी जवानों के साथ गुरुवार देर रात छापेमारी कर अजय सोनी पुत्र गिरधर सोनी निवासी ताड़तला थाना कोतवाली, राजेश गौतम पुत्र रविन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद, राकेश गौतम पुत्र रवीन्द्र गौतम निवासी चकमहमूदपुर थाना जफराबाद को गिरफ्तार कर इनके पास से एक लोहे की भट्ठी, आरी, लोहा काटने की ब्लेड, पेचकस, हथौड़ा, लोहे की पाईप समेत अन्य उपकरण के साथ साथ तीन अवैध देशी तमंचा, 315 बोर में चालू हालत, एक 12 बोर देशी तमंचा, दो अर्धनिर्मित तमंचा बरामद किया है। 

इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए शहर कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इनके पकड़े जाने से अपराध में कमी आने की संभावना है। पुलिस अभी भी शातिर अपराधियों की तलाश में सीआईओ के जवान लगे हुए हैं। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मडियाहूं कोतवाली, जफराबाद, लाइन बाजार समेत कई थानों में पहले भी संगीन अपराधों में चालान हुआ है। सभी आरोपियों को विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

यह खबर भी पढ़े: करीना कपूर खान ने खास अंदाज में दी दोस्त मलाइका अरोड़ा को जन्मदिन की बधाई

यह खबर भी पढ़े: बांग्लादेश: पीड़ित लड़की और दुष्कर्म आरोपित रिश्ते में भाई बहन, फिर भी कोर्ट ने दी शादी को मंजूरी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Second wave of Covid-19 could hamper nascent recovery: RBI governor

Fri Oct 23 , 2020
MUMBAI: The Reserve Bank of India (RBI) governor Shaktikanta Das has said the risk of a second wave of COVID-19 could put sand in the wheels of the nascent recovery, while his deputy M D Patra opined that it might take years to regain the output lost on account of […]