BSF जवान के बैंक खाते से हैकर ने फर्जी तरीके से निकाले 45 हजार रूपये, शिकायत दर्ज

रामगढ़। हैकर्स लगातार लॉक डाउन के दौरान लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। ऐसे ही एक हैकर का शिकार रामगढ़ का बीएसएफ जवान चंदन कुमार भी हुआ है। इनका बैंक खाता रामगढ़ के एसबीआई बैंक में है। उससे खाते से ₹45000 की निकासी फर्जी तरीके से कर ली गई है। हैकर ने यह रकम दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया है। इस संबंध में चंदन कुमार के भाई सुबोध कुमार ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

सुबोध ने बताया है कि उसका भाई चंदन सीमा सुरक्षा बल, पश्चिम बंगाल में मुस्तैद है। उसका दो बैंक अकाउंट रामगढ़ जे एसबीआई बैंक में है। एक सेविंग अकाउंट है और दूसरा पिता संतलाल साह के साथ ज्वाइंट अकाउंट है। उनके सेविंग अकाउंट से 25300 और ज्वाइंट अकाउंट से ₹19400 अचानक से ही निकल गए। इस रकम का ट्रांजैक्शन 21 जुलाई को हुआ है। जब उनके मोबाइल में मैसेज आया तो उन लोगों ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पता चला कि एनएसडीएल पेमेंट बैंक लिमिटेड के खाते में यह रकम हैकर्स के द्वारा ट्रांसफर की गई है।

जब उस बैंक के कर्मचारियों से बात की गई तो पता चला कि वह ट्रांजैक्शन हुआ है। अब इस पूरे मामले पर  पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि बैंक से सारा डिटेल मंगाया जा रहा है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किसके द्वारा और किस तरह से इतनी बड़ी रकम का ट्रांजैक्शन किया गया है।

यह खबर भी पढ़े: अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

यह खबर भी पढ़े: हरदोई का लाल फ्रांस से उड़ाकर ला रहा राफेल, बड़े भाई अनुराग त्रिपाठी ने मिठाई बांटकर जताई खुशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Fawad Alam could make a comeback to Pakistan's Test team after 11 years after been named in the 20-member squad for the upcoming Test series against England | पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम घोषित; फखर जमान और हैदर अली को जगह नहीं मिली, फवाद आलम 11 साल बाद टेस्ट खेल सकते हैं

Wed Jul 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Fawad Alam Could Make A Comeback To Pakistan’s Test Team After 11 Years After Been Named In The 20 member Squad For The Upcoming Test Series Against England 10 घंटे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के लिए अजहर अली को पाकिस्तान टीम का […]