बता दें कि पासवान ने गुरुवार शाम राजधानी के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। देश के प्रमुख दलित नेताओं में शुमार पासवान 74 वर्ष के थे। लोजपा के संस्थापक और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पासवान कई सप्ताह से यहां के एक अस्पताल में भर्ती थे। हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन हुआ था। पासवान के पार्थिव शरीर को उनके सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
तेजस्वी यादव ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से की मुलाकात
राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात की, जहां केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर है।
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav meets LJP chief Chirag Paswan at the LJP office in Patna, where the mortal remains of Union Minister Ram Vilas Paswan are present. pic.twitter.com/1oCoJWTAUy
— ANI (@ANI) October 9, 2020
कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे- नीतीश कुमार
रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार
रामविलास पासवान जी के निधन से हम सभी दुखी हैं। उन्होंने युवा अवस्था से ही सेवा का काम किया है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। कामना करते हैं कि उनके जो काम हैं उनको लोग याद रखेंगे : बिहार CM नीतीश कुमार pic.twitter.com/LO1A8tQjdV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
सीएम नीतीश सहित इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बिहार: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के पटना हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
Bihar: Chief Minister Nitish Kumar, Deputy Chief Minister Sushil Modi, Union Minister Ravi Shankar Prasad, RJD leader Tejashwi Yadav and other leaders pay tribute to Union Minister and LJP leader #RamVilasPaswan, at Patna airport.
The Minister passed away yesterday in Delhi. pic.twitter.com/zOD3QgrQ2w
— ANI (@ANI) October 9, 2020
पटना एयरपोर्ट लाया गया रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर
केंद्रीय मंत्री व लोजपा नेता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट लाया गया है। उनके बेटे चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी।
Bihar: Chirag Paswan – son of Union Minister and LJP leader #RamVilasPaswan – and other members of the family pay tribute to him, after his mortal remains were brought to Patna Airport. pic.twitter.com/h8zVSUm3L8
— ANI (@ANI) October 9, 2020
राजकीय सम्मान के साथ होगा पासवान का अंतिम संस्कार
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और केंद्रीय कानून एवं विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। एक आधिकारिक बयान और सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पटना के लिए रवाना हुआ रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर
केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को उनके घर से बाहर लाया गया। पार्थिव शरीर को दिल्ली हवाई अड्डे पर ले जाया जाएगा, जहां से पार्थिव शरीर को बिहार के पटना के लिए रवाना किया जाएगा।
Delhi: The mortal remains of Union Minister and LJP leader #RamVilasPaswan, being brought out of his residence. The remains will be taken to Delhi airport from where it will be flown to Patna in Bihar.
The leader passed away yesterday. pic.twitter.com/q1lvn2wCVR
— ANI (@ANI) October 9, 2020