Indian men’s hockey team will open its campaign against New Zealand at the Tokyo Olympics on July 24 next year | टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय मेंस टीम का पहला मुकाबला अगले साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से; महिला टीम इसी दिन नीदरलैंड्स से भिड़ेगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Indian Men’s Hockey Team Will Open Its Campaign Against New Zealand At The Tokyo Olympics On July 24 Next Year

33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं। -फाइल

  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए रिवाइज शेड्यूल के अलावा मैचों के स्थान और ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ
  • 8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान के साथ पूल-ए में रखा गया है
  • भारत की महिला हॉकी टीम को भी पूल-ए में रखा गया है, इसमें नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका भी हैं

एक साल के लिए टाले गए टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मैच अगलाे साल 24 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा। पुराने शेड्यूल के हिसाब से यह मुकाबला 25 जुलाई को होना था। इसी दिन महिला टीम भी अपने ओपनिंग मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी। इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन(एफआईएच) द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए रिवाइज शेड्यूल के अलावा मैचों के स्थान और ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

8 बार के ओलिंपिक चैम्पियन भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, स्पेन, न्यूजीलैंड और मेजबान जापान भी हैं। वहीं, पूल-बी में बेल्जियम, नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, कना़डा और साउथ अफ्रीका हैं।  

भारतीय मेंस टीम का दूसरा मुकाबला 25 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से

1980 के मॉस्को ओलिंपिक में आठवां और आखिरी गोल्ड जीतने वाली भारतीय मेंस टीम का दूसरा मुकाबला 25 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसके बाद 27 जुलाई को स्पेन, 29 जुलाई को मौजूदा चैम्पियन अर्जेंटीना और 30 जुलाई को मेजबान जापान से भारतीय टीम भिड़ेगी। 

महिला टीम 26 जुलाई को जर्मनी से दूसरा मैच खेलेगी

वहीं, महिला हॉकी में भी भारत को पूल-ए में रखा गया है। इसमें नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका हैं, जबकि पूल-बी में ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, चीन और जापान की टीमें हैं। भारतीय महिला टीम 26 जुलाई को जर्मनी के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी। तीसरा मैच ग्रेट ब्रिटेन से 28 जुलाई, चौथा अर्जेंटीना से 29 जुलाई और जापान से 30 जुलाई को पांचवां मुकाबला होगा।  

2021 में ओपनिंग मैच का शेड्यूल नहीं बदला

पहले ओलिंपिक का हॉकी इवेंट इस साल 25 जुलाई से 7 अगस्त तक होना था। इस साल टोक्यो ओलिंपिक के हॉकी इवेंट के ओपनिंग मैच को लेकर जैसा शेड्यूल तैयार किया गया था। 2021 में भी वैसा ही रहेगा। 

मेंस हॉकी का ओपनिंग मैच जापान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा

मेंस हॉकी का ओपनिंग मैच जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा, जबकि महिला वर्ग में उसी दिन वर्ल्ड चैम्पियन और मौजूदा रैंकिंग में नंबर-1 टीम नीदरलैंड्स का सामना भारत से होगा।

दोनों पूल की टॉप-4 टीमें क्वार्टरफाइनल खेलेंगी

मेंस और वीमेंस दोनों में पूल की टॉप-4 टीमें क्वार्टरफाइनल खेलेंगी। मेंस का क्वार्टरफाइनल 1 अगस्त, सेमीफाइनल 3 अगस्त और फाइनल 5 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, महिला वर्ग में क्वार्टरफाइनल 2 अगस्त, सेमीफाइनल 4 अगस्त और खिताबी मुकाबला 6 अगस्त को होगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

50-year-old grandmother of Meghalaya, Amma Lakyntiew Syiemlieh, finally passed 12th | मेघालय की 50 साल की दादी अम्मा लकिनतिवु ने आखिर पास कर ली 12वीं, कहती हैं- थर्ड डिवीजन बना, पर ये जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी

Fri Jul 17 , 2020
3 घंटे पहले कॉपी लिंक पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती, ये बात तो सब जानते हैं लेकिन इसे सच साबित कर दिखाया है मेघालय की 50 साल की दादी अम्मा लकिनतिवु ने। मेघालय बोर्ड से उन्होंने ये परीक्षा थर्ड डिवीजन में पास की है।  वे यूनिफॉर्म पहने हुए […]

You May Like