3 players of Pakistan cricket team corona infected, PCB confirmed | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, पीसीबी ने की पुष्टि

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है
  • यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 10:29 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें हैदर अली, हरीस रउफ और शादाब खान का नाम शामिल हैं। बोर्ड के मुताबिक, रविवार को इन खिलाड़ियों का रावलपिंडी में कोरोना टेस्ट किया गया था। तब तक इनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं मिले थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम जल्द ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। इससे पहले सुरक्षा के लिहाज से यह टेस्ट किए गए थे। 

अफरीदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे  

बीते हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से दुआ करने की अपील की थी। हाल ही में अफरीदी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) के दौरे पर गए थे। इसके बाद ही उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी

कोरोना के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। यहां उसे तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड पहुंचने पर पाकिस्तान टीम डर्बीशायर में 14 दिन क्वारैंटाइन रहेगी। हालांकि, इस दौरान खिलाड़ियों के प्रैक्टिस पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी।

इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम चुनी है ताकि किसी खिलाड़ी के संक्रमित या बीमार होने की सूरत में उसका रिप्लेसमेंट आसानी से मिल जाए। 

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी कोरोना पॉजिटिव

इस बीच, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे इस वायरस से संक्रमित होने वाले देश के दूसरे क्रिकेटर हैं। इससे पहले, वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल के भाई नफीस संक्रमित पाए गए थे। नफीस फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 11 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं।  

छोटे भाई मोर्सलिन बिन मुर्तजा ने बताया कि मशरफे की तबीयत कुछ दिन से ठीक नहीं थी। उन्हें शरीर में दर्द के साथ हल्का बुखार था। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था, शनिवार को जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल वे ढाका में अपने घर पर ही आइसोलेशन हैं। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hindi version of NTA National Test Abhyas app is launched , now students will be able to give mock test in Hindi also, Union Education Minister gave information | नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का हिंदी संस्करण लॉन्च, अब हिंदी में भी मॉक टेस्ट दे सकेंगे स्टूडेंट्स, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

Tue Jun 23 , 2020
NTA और मानव संसाधन विकास मंत्री ने 19 मई को लॉन्च किया था ऐप अब तक इसे 9.56 लाख से अधिक छात्र कर चुके हैं डाउनलोड दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 08:32 PM IST नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  (NTA) के नेशनल टेस्ट अभ्यास ऐप का हिंदी संस्करण लॉन्च हो गया है। इससे […]

You May Like