जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा सरपंच प्रत्याशी के बेटे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक जिंदा जलाने की कोशिश की गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है, जहां अब उसकी हालत स्थिर है। वहीं पुलिस की टीम अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस संबंध में झुलसे युवक से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि गांव तितरिया निवासी पूरणमल की पत्नी सुरज्ञान देवी सरपंच प्रत्याशी खड़ी हुई है। शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे उसका बेटा मुकेश कुमार (22) तितरिया गांव से जा रहा था। इसी दौरान खेतरपाल के रास्ते में सुनसान जगह पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। जिन्होंने मुकेश के ऊपर जिंदा जलाने के लिए ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। जिससे मुकेश के गले व शरीर जगह-जगह से जल गया। झुलसने से मुकेश के चिल्लाने पर दोनों बदमाश बाइक लेकर वहां से फरार हो गए। चीख-चिल्लाहट सुनकर स्थानीय लोग घरों से निकल कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मुकेश को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। जहां से एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने मुकेश की हालत खतरे से बाहर बताई है।
थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि घटना स्थल के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है और इसके अलावा बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया जाएगा। प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि सम्भवत चुनाव के दौरान कोई पुरानी रंजिश निकाली गई है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है इस संबंध में झुलसे युवक मुकेश से भी पूछताछ की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने की हथियारों की बड़ी खेप बरामद
यह खबर भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर अभद्र धमकी के बाद रांची पुलिस अलर्ट, फार्म हाउस की बढ़ाई सुरक्षा