लूट और डकैती की झूठी जानकारी देने पर 6 को भेजा जेल

फतेहपुर। जिले में लूट व डकैती की झूठी जानकारी देने वाले 6 ट्रक ड्राईवरों व क्लीनरों पर पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार को ललौली थाने के 6 ट्रक ड्राईवर व क्लीनर के खिलाफ झूठी सूचना देने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की इस कार्रवाई से झूठी खबर देकर सनसनी फैलाने की घटनाओं में रोकथाम लगाने में कामयाबी मिलेगी।

बतातें चले कि ललौली थाना क्षेत्र में यमुना घाट में मौरंग लेने आये ट्रक ड्राईवर व क्लीनर ने पुलिस को लूट की सूचना दी। जो तहकीकात के बाद झूठी पाई गयी। बाराबंकी जिले के चालक विजय सिंह पुत्र मंसाराम निवासी लहडरा थाना रामनगर, चालक सोनू यादव पुत्र अशर्फीलाल निवासी लहडरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, क्लीनर अंकित रावत पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी, चालक रामसमुझ पुत्र मिश्री लाल निवासी लहडरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी, क्लीनर धर्मेंद्र यादव पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मदनापुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी व क्लीनर राकेश पुत्र राम सिंगार वर्मा निवासी सिलौटा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा 92 हजार रुपये लूट व डकैती की झूठी सूचना दी गई थी। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी जाफगंज व प्रभारी निरीक्षक ललौली मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की गयी और लोगों से पूछताछ भी की गयी, लेकिन किसी ने घटना की पुष्टि नहीं की। घटना असत्य पाई गई तथा यह तथ्य संज्ञान में आया कि सूचना देने वाले व्यक्तियों द्वारा अपने मालिकों से पैसा छुपाने की नियत से लूट डकैती की झूठी सूचना दी गई थी। यह तथ्य व्यक्तियों द्वारा लिखित रूप से भी स्वीकार किया गया है। घटना असत्य पाए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया। 

यह खबर भी पढ़े: PM मोदी ने कहा- कोरोना का टीका आने में अब ज्यादा दिन नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICC Test rankings: Williamson joins Kohli at 2nd spot post double ton | विलियम्सन को डबल सेंचुरी का फायदा, दूसरे पायदान पर पहुंचे; टॉप-10 बॉलर्स में बुमराह अकेले भारतीय

Mon Dec 7 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप दुबईएक घंटा पहले कॉपी लिंक ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। (फाइल फोटो) न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ताजा ICC टेस्ट […]