नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित एम्स ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से कूदकर एक कोरोना पॉजिटिव पत्रकार ने आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने इस घटना की पुष्टी की है। मरने वाले की पहचान तरुण सिसोदिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। अपनी रिपोर्ट को देख पत्रकार ने एम्स ट्रॉमा सेंटर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पत्रकार को एम्स ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया, जहां उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पत्रकार तरुण सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव आने के बाद तनाव में था। मृतक किसी रिश्तेदार को देखने के लिए गए थे और वहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। जानकारी के अनुसार, उनकी मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनकी भतीजी भी कोरोना वायरस से पीड़ित है, जोकि होम आइसोलेशन में है। तरुण के करीबियों ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और पत्नी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़े: दिल को छू लेने वाला है सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर
यह खबर भी पढ़े: प्रेमी के साथ मिलकर अवैध संबंधों की बलि चढा दिया अपना पति, तीन गिरफ्तार