लखनऊ। मोहनलालगंज थाना की पुलिस ने बुधवार को तीन जालसाज बुखारी गौतम, अजीत मौर्य और अनिल मौर्या को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नकली नोटों के बंडल को बदल कर दोगुना करने के तैयारी में थे।
मोहनलालगंज पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए तीनों जालसाजों के पास से सौ-सौ रुपए की चार गड्डियां बरामद हुई है। चारों गड्डीयों के भीतर के नोट पूर्णतया नकली हैं। यह जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके रुपये को दोगुना करने का लालच देकर के असली नोटों को ले लेते और बाद में नकली नोट की गड्डियां उन्हें देकर रफूचक्कर हो जाते थे।
जालसाजों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले दिनों लखनऊ आए थे। वह सभी मूलतः गोंडा जिले के रहने वाले हैं और लंबे समय से इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े: फिल्म ‘लूडो’ में बिट्टू का किरदार निभा रहे अभिषेक बच्चन, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर
यह खबर भी पढ़े: सीमा विवाद पर अमेरिका के भारत के साथ खड़े होने से बौखलाया चीन