बांगरमऊ। जनपद में रिश्तों को कलंकित करते हुए सगे भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर चलती गाड़ी पर मामी के साथ मुंह काला करने का असफल प्रयास किया। असफल होने पर वहशी दरिंदों ने दाँतो से काटकर युवती को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। समय रहते पहुँची पुलिस ने दोनों दरिंदों को दौड़ाकर पकड़ लिया और थाने ले आई। उधर, बेहटा मुजावर पुलिस ने घायल युवती को यहां सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने के चलते यहाँ के चिकित्सकों ने युवती को अन्यत्र रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही शुरू कर दी है।
लखनऊ शहर के मोहल्ला ठाकुरगंज निवासी मोहम्मद फुरकान की 25 वर्ष पत्नी के अनुसार लखनऊ जनपद के कस्बा रहीमाबाद निवासी भांजा बिलाल खां पुत्र मोहम्मद जब्बार आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसके घर आया। बिलाल ने उससे कहा कि मामी बांगरमऊ कस्बे में उसने एक जमीन खरीदी है। जिसका बैनामा बांगरमऊ तहसील में करवाना है। बिलाल ने कहा मैं तो पढ़ा लिखा नहीं हूं मामी आप मेरे साथ चले और जमीन के बैनामे के वक्त वहीं मौजूद रहे। यह कहकर बिलाल और उसके साथी फैसल ने उन्हें पिकअप डाले पर बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के बाद फैसल ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर गाड़ी चला रहे भांजे बिलाल ने मारपीट और वह भी छेड़छाड़ करने लगा। शोर मचाने पर दोनों ने बेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम शादीपुर के सामने गाड़ी रोक दी और उसका मुंह पर सीट रखकर जान से मारने का प्रयास किया। दोनों ने अपनी हवश मिटाने के लिए बारी-बारी दातों से उसके मुंह को नोचा। जिससे उसका चेहरा लहूलुहान हो गया।
इस दौरान ग्रामीण को आता देख दोनों दरिंदे गाड़ी से उतर कर भाग खड़े हुए। दरिंदो के चुंगल से छूटी युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया। तभी गश्त पर निकले बेहटा थाने के आरक्षी विनोद कुमार तथा गार्ड दयाराम को किसी ने फोन कर घटना की सूचना दी। समय रहते पुलिस मौके पर पहुची और भाग रहे दोनों दरिंदों को दबोचकर थाने लेकर हवालात में डाल दिया। बेहटा पुलिस ने घायल पीड़िता को सीएचसी पहुचाया, जहां हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया।
मामले में पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बताया कि, रजिस्ट्री के लिए ननद के बेटे और एक अन्य रिश्तेदार के साथ महिला निकली थी। रास्ते में विवाद हुआ, जिसके बाद भांजे बिलाल खान और फैजान खां ने उसे घायल कर छोड़ दिया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि भांजे बिलाल ने छेड़खानी भी की है। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: भारत के मिसाइल जखीरे में ’रुद्रम’ का इजाफा, सुखोई लड़ाकू विमान से किया सफल परीक्षण