Observer inspected polling booths in Daronda | दरौंदा के मतदान केंद्रों का ऑब्जर्वर ने निरीक्षण किया

दरौंदा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर दिया जा रहा जोर

आगामी तीन नवंबर होने होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने तथा शत प्रतिशत मतदान को ले गुरुवार को ऑब्जर्वर आलोकेश प्रसाद रॉय ने दरौंदा प्रखंंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था, मतदान केंद्रों पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।

इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान प्राथमिक विद्यालय धानाडीह,मध्य विद्यालय धनौती, मध्य विद्यालय हड़सर पश्चिमी, मध्य विद्यालय हड़सर पूर्वी, मकतब दरौंदा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथोंपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उस्ती, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरही,मध्य विद्यालय बगौरा स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 285 व 286 के मतदान केंद्रों पर शौचालय, पेयजल, रैंप, फर्नीचर, साफ-सफाई, भवनों की स्थिति, मतदान केंद्र पर बूथ संख्या, बीएलओ का नाम, मोबाइल नंबर, गांव का नाम आदि की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, बीएलओ, शिक्षकों, आदि को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया।

उन्होंने हर हाल में मतदान केंद्रों पर साफ- सफाई एवं मूलभूत सुविधाएं समय सीमा के अंदर कराने का दिशा निर्देश दिया। जांच के दौरान सेक्टर पदाधिकारी के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीएलओ आदि उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Uncut Gems Ending: Apparently Adam Sandler Is Still Getting 'Yelled' At Months Later

Fri Oct 23 , 2020
While speaking with Seth Meyers, the late night talk show host shared with Adam Sandler his attempts to watch Uncut Gems with his parents, who are massive fans of “The Sandman.” Due to the movie being the anxiety-induced ride that it is, they turned the movie off. Here’s what Sandler […]

You May Like