The RJD’s star campaigners include the Lalu family’s four, followed by Rabri Devi, Tejashwi, Tej Pratap and Misa, the state president’s number. | राजद के स्टार प्रचारकों में लालू परिवार के ही चार, राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप और मीसा के बाद है प्रदेश अध्यक्ष का नंबर

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The RJD’s Star Campaigners Include The Lalu Family’s Four, Followed By Rabri Devi, Tejashwi, Tej Pratap And Misa, The State President’s Number.

पटना27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टार प्रचारकों में एक से चार तक लालू परिवार ही है।

  • पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपे 30 स्टार प्रचारकों के नाम, सूची में वरिष्ठ नेता आलोक मेहता का नाम नहीं
  • राजद अकेले दम पर चलाएगा चुनाव कैंपेन, शुरुआत हसनपुर से होगी, तेजप्रताप यादव करेंगे नामांकन

राजद ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव और वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी। सूची में पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का है। दूसरे स्थान पर तेजस्वी यादव और तीसरे पर तेज प्रताप यादव हैं। चौथे स्थान पर मीसा भारती का नाम है। यानी एक से चार तक लालू परिवार ही है। स्टार प्रचारकों में कुल चार महिलाएं हैं, पांच मुस्लिम नेता हैं। हालांकि, लालू प्रसाद के जेल में रहने के कारण राजद को चुनाव प्रचार में उनकी कमी बहुत खलेगी।

सूची में लालू परिवार के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, जय प्रकाश नारायण यादव, मनोज झा, अहमद अशफाक करीम, अमरेन्द्र धारी सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, डॉ. तनवीर हसन, वृषिण पटेल, सुबोध कुमार, डॉ. सुनील कुमार सिंह, मो. फारूक, सुरेश पासवान, राजवंशी महतो, सीताराम यादव, डॉ. उर्मिला ठाकुर, मो. कारी सोहैब, अनिल कुमार पासवान, मो. सलीम परवेज, अशोक कुमार सिंह, रामबली सिंह चंद्रवंशी, श्रीनारायण महतो, राजनीति प्रसाद और प्रतिभा कुशवाहा के नाम हैं। स्टार प्रचारकों की सूची में आलोक मेहता का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि सूची और लंबी थी लेकिन चुनाव आयोग की ओर से 30 नाम ही मांगे गए थे।

राजद अपने सहयोगियों के साथ चुनाव कैंपेन नहीं करेगा। पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने इसकी जानकारी दी। कहा कि कोरोना से जुड़ी जो गाइडलान जारी की गई है कि उसका पालन किया जा रहा है। कारोना का समय है और ऐसे में राजद वोटरों को बचाते हुए चुनाव में हिस्सा लेना चाहता है। उन्होंने बताया कि राजद अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत हसनपुर से करेगा। वहां से तेजप्रताप यादव नामांकन भरेंगे। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले 5-6 फेज में चुनाव होते थे। इस बार तीन फेज में चुनाव हो रहे हैं। पहले ज्यादा दिनों का अंतर भी रहता था, इसलिए कम समय मिल पाएगा कि हम सहयोगी दल के साथ मिलकर चुनावी कैंपन चलाएं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Why We Didn't See More Percy Jackson Movies

Mon Oct 12 , 2020
Were There Plans More Percy Jackson Movies? As you may have gathered, the Percy Jackson series on the big screen was not going well. There were still three more books that could have been adapted as well, but after a second failure it was not a property that was worth […]