पटना16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।
- मंगलवार को सुशांत के पिता ने राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया
- एफआईआर में सुशांत को उकसाने और उसके खिलाफ धोखाधड़ी कर 17 करोड़ रुपए अकाउंट से निकालने का आरोप है
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में उनके भाई विधायक नीरज सिंह बबलू ने सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत के पिता द्वारा इतने दिनों बाद एफआईआर दर्ज कराने को लेकर नीरज ने कहा कि इस मामले की जानकारी पहले किसी को नहीं थी। सुशांत के सभी रिश्तेदार पटना या फिर गांव में रहते थे। उनके साथ कोई नहीं रहता था। जब हमें इस बात की जानकारी मिली तब राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
सुशांत के भाई ने कहा कि रिया और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई गई है। मुंबई पुलिस के साथ मिलकर मामले की छानबीन की जा रही है। जो रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्रवाई होगी। एफआईआर में सुशांत के साथ धोखाधड़ी और ज्वाइंट अकाउंट बनाकर दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने का मामला है। हम लोग पहले से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सीबीआई जांच में सारी बातों का खुलासा हो जाएगा। ये महाराष्ट्र सरकार के हाथ में है कि वह सीबीआई जांच की सिफारिश करती है या नहीं।

सुशांत के विधायक भाई नीरज सिंह बबलू शुरू से ही सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
रिया और उसके परिवार वालों पर केस दर्ज
मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले में नया मोड़ आ गया। सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। यह एफआईआर रिया चक्रवर्ती, उनकी मां, पिता, भाई और दो मैनेजर के खिलाफ दर्ज करवाई गई है। सुशांत के पिता ने रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
केके सिंह ने कहा कि मेरे बेटे के एक बैंक स्टेटमेंट से पता चला कि उस बैंक के खाते में 17 करोड़ रुपए थे। पिछले 1 साल में 15 करोड़ निकाले गए हैं। जिन जगहों पर यह पैसे ट्रांसफर हुए, उनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए। इन बैंक खातों और क्रेडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजन एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी से निकाला, इसकी जांच हो।
अग्रिम जमानत की तैयारी में जुटा रिया का परिवार
एडवोकेट सतीश मनशिंदे वकीलों की टीम के साथ रिया चक्रवर्ती के घर पहुंचे। रिया और उसका परिवार अग्रिम जमानत लेने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बिहार पुलिस से मिलने से इनकार कर दिया। बिहार पुलिस उसे पटना में जांच में शामिल होने के लिए तलब करेगी।
0