Rajnath Singh said in Bhagalpur, BJP and JDU pair is like Sachin-Sehwag in Bihar, there is no stain of corruption on them, Bhagalpur News in Hindi

1 of 1

Rajnath Singh said in Bhagalpur, BJP and JDU pair is like Sachin-Sehwag in Bihar, there is no stain of corruption on them - Bhagalpur News in Hindi




भागलपुर। बिहार के कहलगाँव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। कहलगांव विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि क्रिकेट में ओपनिंग प्लेयर के तौर पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी जैसे ही बिहार के गठबंधन में जेडीयू-बीजेपी की जोड़ी है। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोई भ्रष्टाचार को लेकर उंगली नहीं उठा सकता। आज तक नीतीश कुमार पर कोई दाग नहीं लगा।” भागलपुर के कहलगांव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि राजद और राजग के 15-15 सालों के शासनकाल की तुलना की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि, लोगों ने लालटेन काल को भी देखा, भाजपा-जदयू सरकार को भी देखा है। आज बिहार की स्थिति बदल गई। बिहार के सभी घरों में बिजली पहुंच गई है। सड़क और पानी की बुनियादी सुविधायें उपलब्ध कराई गई। सिंह ने भोजपुरी भाषा में बोलते हुए कहा, लालटेन फूट गया और और तेल लीक हो गया है और अब कुछ भी नहीं चलेगा। सिंह ने कहा, भाजपा और जदयू का गठबंधन भारतीय क्रिकेट टीम के सचिन और सहवाग की शुरूआती जोड़ी के रूप में सुपरहिट है।

उन्होंने चीन और भारत सीमा की स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि वहां की स्थिति से आप भी परिचित होंगे। उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि घाटी में क्या हुआ था। यह बिहार रेजिमेंट के सैनिक थे जो अपने जीवन का बलिदान कर हमारी मातृभूमि के गौरव की रक्षा की। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत की एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता। इस दौरान उन्होंने कई विकास योजनाओं का भी जिक्र किया। सिंह ने कहा कि भाजपा जो वादा करती है, वह पूरा करती है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Web Title-Rajnath Singh said in Bhagalpur, BJP and JDU pair is like Sachin-Sehwag in Bihar, there is no stain of corruption on them



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kabir Singh producer Murad Khetani acquires remake rights of Amitabh Bachchan starrer Namak Halal; details inside : Bollywood News

Wed Oct 21 , 2020
Remakes of old Bollywood classics and South Indian cinema has proven to be one of the biggest success formulas in the recent past. Producer Murad Khetani who produced Shahid Kapoor starrer Kabir Singh which was the remake of the Telugu film Arjun Reddy has now acquired the remake rights of […]

You May Like