14 वर्षीय लड़की से दुष्कर्म, आहत होकर पीड़िता ने उठाया यह खतरनाक कदम…

भोपाल। एमपी के रीवा जिले में दरिंदगी की हदें पार करते हुए किशोरी से एक लड़के ने बलात्कार किया। इससे आहत होकर पीड़िता ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।  पीड़िता को नाजुक अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला रीवा जिले के अतरैला थाना इलाके का है। 14 साल की किशोरी से 7 अक्टूबर को यह वारदात हुई। घटना के समय घरवाले रिश्तेदारी में गए हुए थे और बड़ी बहन बकरियां चराने हेतु गई हुई थी। 

शाम के करीबन 4 बजे गांव का ही एक 15 साल का नाबालिग घर में घुस आया एवं पीड़िता को अकेला पाकर उससे गंदा काम किया। इससे दुखी होकर किशोरी ने लड़के के समक्ष ही खुद के ऊपर केरोसिन डाला और आग लगा ली। यह सब देखकर लड़के के होश उड़ गए। उसने घर में ही मौजूद गद्दे से किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की, परन्तु तब तक उसका पूरा शरीर आग से झुलस चुका था। 

यह देखकर लड़का मौके से नौ दो ग्यारह हो गया तथा पीड़िता जली हुई हालत में घर में ही पड़ी रही। जब शाम को परिवार वाले वापस आए तब उन्हें वारदात की सूचना हुई। वे शीघ्र पीड़िता को इलाज के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां से पुलिस ने केस दर्ज किया एवं छानबीन प्रारंभ की। 

फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग के बड़ी छापेमारी, 5200 किलो नकली देशी घी बरामद

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KKR vs RCB Live Score, Knight Riders Vs Royals News | Kolkata Knight Riders (KKR) vs Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL 2020 Live Score and Update | बेंगलुरु ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, केकेआर में नरेन को जगह नहीं; शारजाह में हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद

Mon Oct 12 , 2020
Hindi News Sports Cricket Ipl 2020 KKR Vs RCB Live Score, Knight Riders Vs Royals News | Kolkata Knight Riders (KKR) Vs Royal Challengers Bangalore (RCB) IPL 2020 Live Score And Update शारजाह5 मिनट पहले कॉपी लिंक टॉस के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक और रॉयल चैलेंजर्स […]