बेगूसराय। बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार की देर रात बलिया थाना क्षेत्र के गोखले नगर विष्णुपुर दियारा में घर पर चढ़कर पिता और पुत्र को गोलियों से भून डाला। हमले में पिता सच्चिदानंद मिश्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा बदमाशों ने उसकी लाश को गंगा नदी में फेंक दिया। गोली से घायल पिंकेश कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद गोली मारने के आरोपित के यहां काम करने वाले मुंगेर जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र निवासी प्रभु नंदन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रभु नंदन की लाश पुलिस ने बरामद कर ली है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैंं। पुलिस हर दृष्टि से मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद अपराध के लिए चर्चित इस दियारा इलाके में गैंगवार की आशंका से भी लोग सहमे हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार को पहुंचे वरीय पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं । सच्चिदानंद मिश्र की लाश की तलाश की जा रही है। मृतक सच्चिदानंद मिश्र के बेटे चिंकू कुमार ने बताया कि एक मामले में गांव के कुछ लोगों पर उनके परिजनों ने मुकदमा कर रखा था। बदमाश मुकदमा उठाने की धमकी दे रहे थे।
मुकदमा नहीं उठाने के कारण गुरुवार की शाम बदमाशों ने घर पर चढ़कर मारपीट की तो मारपीट मामले को लेकर हम लोग बलिया थाना गए तथा रात करीब दस बजे वापस घर लौटे थे। उसके बाद देर रात बदमाशों ने घर पर चढ़कर मेरे पिता एवं भाई पर अंधाधुंध गोलियां चलाईंं जिसमें पिताजी की मौत हो गई तथा उनकी लाश को बदमाश अपने साथ लेकर भाग गए।
यह खबर भी पढ़े: Sushant suicide case: सुशांत की आत्महत्या से पहले रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में खरीदे थे दो फ्लैट, अब ईडी ने मांगा हिसाब
यह खबर भी पढ़े: ‘सड़क 2’ का पोस्टर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट की मांग