Announcements Of Nirmala Sitharaman Will Boost Demand In The Economy: Prime Minister Narendra Modi – निर्मला सीतारमण की घोषणाओं से अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोमवार को की गई घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं और उनसे अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा मिलेगा।निर्मला सीतारमण ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकद भुगतान और त्योहारों के मौसम में उपभोक्ता मांग को प्रोत्साहित करने व अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कर्मचारियों को 10,000 रुपये के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की आज की घोषणाएं समय से उठाए गए कदम हैं जिनसे उपभोक्ता व्यय और धारणा को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही पूंजीगत व्यय को भी बढ़ावा मिलेगा। इन कदमों से हमारी अर्थव्यवस्था में मांग को भी बढ़ावा मिलेगा। 

वित्त मंत्री ने अतिरिक्त पूंजीगत खर्च तथा राज्यों के लिए 12,000 करोड़ रुपये के 50 साल तकके लिए ब्याज-मुक्त ऋण की भी घोषणा की ताकि कोरोना वायरस और उसके बाद लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था में नयी जान आ सके।

प्रोत्साहन पैकेज से आर्थिक गतिविधियों में आएगी तेजी: नीति आयोग उपाध्यक्ष
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि सरकार के नये प्रोत्साहन पैकेज से घरेलू मांग में तेजी आएगी और आर्थिक गतिविधियों को जरूरी गति मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 73,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा सोमवार को की।

इसमें कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के एवज में नकद वाउचर और अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्योहारों के मौके पर 10,000 रुपये ब्याज मुक्त अग्रिम धन देना शामिल हैं। इस पहल का मकसद कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था में उपभोक्ता मांग और निवेश को प्रोत्साहित करना है।

राजीव कुमार ने ट्विटर पर लिखा है, जैसा कि उन्होंने हमें आश्वस्त किया था माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मांग को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिये प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की। प्रोत्साहन पैकेज घोषणा का समय बिल्कुल उपयुक्त है। इसकी घोषणा त्योहारों के ठीक पहले ऐसे समय में की गई है जब पुनरूद्धार मजबूत होता दिख रहा है। 

राजीव कुमार ने कहा कि पैकेज के गुणक प्रभाव से अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ेगा और आर्थिक गतिविधियां टिकाऊ होंगी। पैकेज के तहत केंद्र सरकार राज्यों को 12,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त कर्ज भी उपलब्ध कराएगी। कर्ज 50 साल की अवधि का होगा और यह पूंजीगत परियोजनाओं पर खर्च करने के लिये दिया जाएगा।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

On 42 Out Of 71 Seats Candidates Who Came From Other Parties In The First Phase Of Bihar Elections - बिहार चुनाव में बागी ही बागीः पहले चरण की 71 में 42 सीटों पर बगावत

Tue Oct 13 , 2020
चुनाव के पहले चरण के रण की 71 सीटों में से 42 सीटों पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, कांग्रेस, जदयू, राजद, लोजपा सभी बगावत से जूझ रही है। कई सीटों पर तमाम बड़े दलों के उम्मीदवारों को अपनों से लड़ना पड़ रहा है। कल तक जो खुद को […]

You May Like