किरोड़ीमलनगर कैश वैन लूट और हत्याकांड में दो आरोपि‍त और गिरफ्तार

रायगढ़। किरोड़ीमलनगर लूट और हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दो युवकों में से एक वरुण सिंह इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को बताया क‍ि घटना के बाद दो मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और आरोपितों के कॉल डिटेल खंगाला तो घटना से कुछ देर पहले वरुण सिंह घटना स्थल पर एक लड़के से बात करता हुआ दिखा। साथ ही घटना से कुछ देर पूर्व वरुण सिंह की मुख्य आरोपि‍त पिंटू वर्मा से बात भी हुई थी और उसे मैसेज भी भेजा गया था। पुलिस ने जब वरुण सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस घटना में अपने एक और साथी रजनीश पांडे के साथ शामिल होने की बात कबूली और यह भी बताया कि इस अपराध से पहले यूनाइटेड बैंक लूटपाट में भी वे शामिल थे।

दरअसल इस पूरे लूट और हत्याकांड की साज़िश वरुण सिंह ने रची थी। वरुण सिंह नेग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रा.लिमि. की फ्रेंचाजी ले रखा था। जिसमे उसे लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था। साथ ही उसने यूनाइटेड बैंक से भी सत्रह लाख रुपये लोन लिया था। अपनी कर्जदारी से तंग होकर वरुण सिंह ने पहले यूनाइटेड बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर अपने भाई सुधीर सिंह और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर किरोड़ीमल नगर लूट और हत्याकांड की योजना बनाई। पुलिस ने वरुण सिंह के पास से प्रेस के कार्ड भी बरामद किए हैं। रायगढ़ से प्रकाशित रायगढ़ अंचल नामक साप्ताहिक अखबार और रायगढ़ रिपोर्टर नामक वेब पोर्टल का वरुण सिंह रिपोर्टर भी था। उसने यूनाइटेड बैंक में कंपनी होल्डर और रायगढ़ अंचल प्रेस का पत्रकार होना बताया था।

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जुलाई को वाराणसी की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से करेंगे संवाद

यह खबर भी पढ़े: कानपुर एनकाऊंटर/ एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अमर दुबे की पत्नी हिरासत में



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Barcelona beat Espanyol La Liga Title Winner Real Madrid on Top Real Madrid vs Barcelona News Updates | बार्सिलोना ने एस्पनयोल को हराया, खिताब की दावेदारी मजबूत की; अब नजरें रियाल मैड्रिड की हार पर

Thu Jul 9 , 2020
स्पेनिश लीग ला लिगा की पॉइंट टेबल में रियाल मैड्रिड 77 अंक के साथ टॉप पर, बार्सिलोना एक पॉइंट पीछे बार्सिलोना के 3 और रियाल के 4 मैच बाकी, यदि रियाल दो मैच हारता है, तो बार्सिलोना चैम्पियन हो सकता है दैनिक भास्कर Jul 09, 2020, 01:22 PM IST स्पेनिश […]