अब झारखंड में 5वीं की छात्रा से हैवानियत, 5 लड़कों ने दिया घिनौनी करतूत को अंजाम

रांची। झारखंड के गुमला जिले में 5वीं कक्षा की छात्रा से 5 लड़कों ने रातभर गैंगरेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी छात्रा को घर से अपहरण करके ले गए थे। यह मामला बीते शनिवार देर रात का है। रविवार को मामले को दबाने की कोशिश की गई। ऐसा कहा जा रहा है कि घटना का खुलासा उस समय हुआ, जब पीड़िता के मां-बाप ने दो आरोपियों पर जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़िता के मां-बाप ने दोनों आरोपियों के हाथ और पैर काटने का प्रयास किया। दोनों जख्मी आरोपी जब अस्पताल में भर्ती हुए, तब घटना का खुलासा हुआ। अभी, पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

गांव के लोगों की माने तो, घटना को लेकर गांव में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर केस दर्ज नहीं कराने का दबाव बनाया। लड़की को मौत के घाट उतारने एवं उसके घर को आग लगाने की धमकी भी दी गई। घटना के बारे में चैनपुर के SDPO कुलदीप कुमार आज दोपहर में प्रेस वार्ता करेंगे।

पीड़ित तथा आरोपी दोनों भिन्न-भिन्न समुदाय के बताए जा रहे हैं। वारदात का खुलासा होने के पश्चात दोनों समुदायों के बीच तनाव का माहौल है। वहीं, मामले की गंभीरता के मददेनज़र पीड़ित के गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है। पुलिस के मुताबिक, स्थिति पूरी तरह से काबू में है। 

परिजन बताते है कि, वारदात की सूचना पीड़ित के माता-पिता को मिली तो उन्होंने दो आरोपियों को पकड़ लिया तथा ऊपर धावा कर दिया। धारदार हथियार से दोनों आरोपियों के हाथ-पैर पर हमला किया, जिससे दोनों जख्मी हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

यह खबर भी पढ़े: SBI की ऑनलाइन बैंकिंग सेवा पड़ी ठप, लेकिन ATM कर रहे हैं काम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Shivraj Singh Chouhan News Update; Madhya Pradesh CM Announcement, Open Pre-Developed School In 20 To 25 Km | अब 20 से 25 किमी के दायरे में एक पूर्ण विकसित स्कूल बनाया जाएगा; जगह-जगह स्कूलों में सुविधाएं देना संभव नहीं

Wed Oct 14 , 2020
Hindi News Local Mp Shivraj Singh Chouhan News Update; Madhya Pradesh CM Announcement, Open Pre Developed School In 20 To 25 Km भोपाल14 घंटे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल स्थित मिंटो हॉल में आदिम-जाति कल्याण विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के 497 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत […]