मुंबई। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खैरपाडा इलाके में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने छोटे भाई की हत्या कर दी। पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 302,34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को दोनों आरोपियों को वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 30 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार वालीव के खैरपाडा स्थित प्लॉट नम्बर 29 में भूपेंद्र उर्फ जीतू राजेन्द्र शर्मा (29) अपने माता-पिता व दो भाइयों ईश्वर शर्मा (35) व मनोज शर्मा (32) के साथ रहता था। 19 जून की सुबह पानी भरने को लेकर तीनों भाइयों में झगड़ा हो गया। जिसके बाद ईश्वर व मनोज ने मिलकर भूपेंद्र की लात घूसों व डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। 20 जून को भपेंद्र की तबीयत बिगडऩे लगी।
परिजनों ने उसे कांदिवली स्थित शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। 24 जून को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पिता राजेन्द्र शर्मा ने वालीव पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने देर शाम तक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों आरोपियों को वसई कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 30 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
यह खबर भी पढ़े: शरद पवार ने कहा, भारत-चीन का मुद्दा संवेदनशील, लॉकडाउन की आड़ में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें
यह खबर भी पढ़े: चीन सीमा पर तैनात दो भारतीय सैनिक श्योक नदी में गिरकर शहीद