मूक बधिर दलित नाबालिग बालिका से सामुहिक दुष्कर्म को लेकर दलित संगठनों का सामुहिक प्रदर्शन

जयपुर। जिले के लालसोट क्षेत्र के मंडावरी थाना अंतर्गत बीते दिनों मानवता व इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली घटना घटित हुई जहां एक मूक बधिर नाबालिग बालिका के साथ सामुहिक बलात्कार किया गया। घटना के सामने आने पर पीड़िता की मां ने मडांवरी थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ।

ू

इसी मामले को लेकर कल राजधानी जयपुर में विभिन्न दलित संगठनों ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल के पर धरना प्रदर्शन किया, बढ़ती संख्या को देखकर पुलिस ने 50-60 लोगों को हिरासत में ले लिया और गांधीनगर थाने ले गई वहां भीड़ और बढ़ जाने के बाद प्रदर्शनकारी अपराधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया जहां सरकार की ओर से विजिलेंस के डीआईजी संजय कुमार ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

जिसके बाद गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर छोड़ दिया गया। गिरफ्तार प्रदर्शनकारीयों में अम्बेड़कर स्वयंसेवी शाखा के सदस्य राजकुमार धवन, देशराज संडीला,लोकेश सेहरा सहित अन्य लोगों ने अपनी गिरफ्तारी दी। 

इस दौरान रवि मेघवाल, गिगराज जोड़ती, बनवारी लाल मीणा, रामवीर जाटोलिया, अतुल मीणा, अनिल, राजेंद्र, रोशन मुंडोतिया आदि लोगों ने पीड़ित परिवार की तरफ से पक्ष रखा। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रमुख नवाब सतपाल तवंर भी गुड़गांव से जयपुर पहुंचे और न्याय नहीं होने पर स्वंय की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। 

ये है प्रमुख मांगे:-

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व महिला आयोग की अध्यक्ष सहित संपूर्ण पदाधिकारियों की कार्यकारिणी की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए 

ू

दौसा जिले के बगड़ी सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में मूक-बधिर नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सभी नामजद व अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए तथा बालिका के पुनर्वास की व्यवस्था की जाए

इस मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियों पर लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाएं तथा बिजली विभाग के तकनीकी सहायक बनवारी लाल मीणा के एपीओ आदेश निरस्त किये जाए।

साथ ही नागौर काण्ड, सीकर का दातारामगढ कांड,  राजस्थान उच्च न्यायालय में स्थापित मनु की मूर्ति को हटाकर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को स्थापित करने सहित अन्य मांगो पर सरकार से कार्रवाई करने की मांग की।

यह खबर भी पढ़े: Crime: पत्नी को मारने के बाद हत्यारा पति करना चाहता था 10 और लोगों की हत्या

यह खबर भी पढ़े: नेपाल में रतो मचिंद्रनाथ यात्रा फीकी, इस साल लोगों में नहीं है उत्साह



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Novak Djokovic’s sensational exit from the U.S. Open on Sunday has ended the Grand Slam reign of the ‘Big Three’ of men’s tennis | 16 साल में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जोकोविच, फेडरर और नडाल नहीं खेलेंगे; इन तीनों ने अब तक 56 ग्रैंड स्लैम जीते

Mon Sep 7 , 2020
Hindi News Sports Novak Djokovic’s Sensational Exit From The U.S. Open On Sunday Has Ended The Grand Slam Reign Of The ‘Big Three’ Of Men’s Tennis 42 मिनट पहले कॉपी लिंक सर्बिया के वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच(बाएं), राफेल नडाल(बीच) और रोजर फेडरर। जोकोविच के पास यूएस ओपन में 18वां ग्रैंड […]