With The Help Of Technology And Ideas, Young Entrepreneurs Achieved Success And See Hurun India Rich List – तकनीक और आइडिया के सहारे अपने दम पर अरबपति बने ये युवा, कोरोना काल में भी बढ़ी संपत्ति

तकनीक और आइडिया के सहारे युवा उद्यमियों ने अपने दम पर कामयाबी हासिल की। कोरोना काल में भी इनकी संपत्ति 59 फीसदी यानी 44.9 अरब रुपये बढ़ी है।

मंगलवार को जारी आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2020 के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म जिरोधा के संस्थापक भाइयों नितिन कामत (40 साल) एवं निखिल कामत (34 साल) 16 उद्यमियों में शीर्ष पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 240 अरब है, जो इस साल 58 फीसदी बढ़ी है। 

सूची में मीडिया डॉट नेट के दिव्यांक तुरखिया (38 साल) 140 अरब रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उड़ान के संस्थापकों में शामिल अमोद मालवीय (39 साल), सुजीत कुमार (40 साल) एवं वैभव गुप्ता (40 साल) 131-131 अरब के साथ क्रमश:  तीसरे, चौथे एवं पाचवें स्थान पर हैं।

सूची में देश के 40 साल से कम उम्र के उन युवा अरबपति उद्यमियों को शामिल किया गया है, जिनकी कोई विरासत नहीं है। यानी जो अपने दम पर खड़े हुए हैं और जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

शीर्ष-10 में ये भी शामिल

 







उद्यमी                  कंपनी     संपत्ति स्थान
रिजू रविंद्रन (39)  थिंक एंड लर्न 78 अरब 6
बिन्नी बंसल (37) फ्लिपकार्ट   75 अरब 7
सचिन बंसल (39)  फ्लिपकार्ट  75 अरब   8
रितेश अग्रवाल (26) ओयो रूम्स  45 अरब  9
भाविश अग्रवाल (35) एएनआई टेक्नोलॉजीज 35 अरब  10

उड़ान के संस्थापकों की संपत्ति 274 फीसदी बढ़ी

अमोद मालवीय, सुजीत कुमार और वैभव गुप्ता की संपत्तियों में 2019 के मुकाबले 274-274 फीसदी का उछाल आया है। इनके अलावा, थिंक एंड लर्न के रिजू रविंद्रन की संपत्ति में 117 फीसदी इजाफा हुआ है। 

रितेश सबसे युवा उद्यमी, कमाई घटी

सूची में नौंवे स्थान पर कायम आयो रूम्स के संस्थापक 26 साल के रितेश अग्रवाल सबसे युवा उद्यमी हैं। हालांकि, महामारी के कारण इनकी संपत्ति में 40 फीसदी गिरावट आई है। वर्तमान में इनकी संपत्ति 45 अरब रुपये है।  

अकेली महिला अरबपति 

वीयू टेक्नोलॉजीज की संस्थापक देविता राजकुमार (39 साल) सूची में शामिल एकमात्र महिला कारोबारी हैं। सूची में वह 16वें स्थान पर हैं। इनकी संपत्ति 12 अरब रुपये है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इनकी संपत्ति में 33 फीसदी की गिरावट आई है। 

12 में 11 स्टार्टअप यूनीकॉर्न श्रेणी के

16 अरबपतियों में से 12 स्टार्टअप के मालिक हैं। इनमें भी 11 स्टार्टअप यूनीकॉर्न श्रेणी के हैं, जिनकी कुल बाजार पूंजी एक अरब डॉलर यानी 7,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। 

सबसे ज्यादा उद्यमी बंगलूरू के

सूची में शामिल कुल 16 उद्यमियों में सबसे ज्यादा 8 बंगलूरू के हैं। दिल्ली एवं गुरुग्राम के दो-दो, मुंबई के एक और विजयवाड़ा के एक उद्यमी हैं। दो उद्यमी ऐसे भी हैं, जो दुबई और लंदन में रहकर कारोबार करते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Congress Central Election Committee Meeting For Bihar Elections 2020 to Be Held On 14th October - Bihar Elections 2020: बिहार चुनाव को लेकर आज बैठक करेगी कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति

Wed Oct 14 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Wed, 14 Oct 2020 12:02 AM IST कांग्रेस (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो : पीटीआई पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार विधानसभा चुनाव […]

You May Like