कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बिजॉयगढ़ इलाके से एक 26 वर्षीय एक्ट्रेस से कथित तौर पर रेप करने का मामला सामने आया है। बंगाली एक्ट्रेस ने ‘साथ भाई चम्पा’ और कुछ अन्य टीवी शो में काम किया है। एक्ट्रेस ने खुद 8 जुलाई को जादवपुर पुलिस स्टेशन में रेप की शिकायत दर्ज करवाई, इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने एक्ट्रेस का मेडिकल टेस्ट करवाया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि 5 जुलाई को एक्ट्रेस का कोई परिचित उसके अपार्टमेंट आया था। इस दौरान उसने एक्ट्रेस से कुछ आर्थिक मदद मांगी। बाद में उसने एक्ट्रेस का फायदा उठाया, जो फ्लैट में अकेली रहती है और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया। पुलिस में एक्ट्रेस द्वारा दर्ज कराए गए बयान के मुताबिक, शख्स ने न सिर्फ उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर रेप किया बल्कि इसका पूरा वीडियो भी अपने फोन से बनाया।
वीडियो बनाकर साथ ही धमकी दी कि अगर वो इस बारे में किसी को बताती हैं तो वो इस वीडियो को रिलीज कर देगा, हालांकि इसके बाबजूद एक्ट्रेस ने पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। बता दे, अभिनेत्री मूल रूप से नादिया की रहने वाली हैं, वह मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए कोलकाता में रहती हैं। जिस व्यक्ति ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया, उसके साथ अच्छे संबंध थे, लेकिन कुछ मतभेदों की वजह से रिश्ते में दरार पड़ गई थी।
लॉकडाउन के दौरान, लड़के ने कथित तौर पर फेसबुक के जरिए एक्ट्रेस से संपर्क किया और उससे मिलने का अनुरोध किया पहले तो एक्ट्रेस ने मिलने से मना कर दिया, लेकिन जब युवक ने बिजनेस में नुकसान होने और आर्थिक मदद मांगी तो एक्ट्रेस ने उसे अपने घर पर बुलाया, फिलहाल एक्ट्रेस के बयान के आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह खबर भी पढ़े: रामायण के सीन कटने से नाराज हैं ‘लक्ष्मण’ और फैंस, सुनील लहरी ने शेयर किया VIDEO
यह खबर भी पढ़े: काजोल ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताया कि आखिर वह डिप्लोमेटिक क्यों नहीं हो सकतीं