BCCI is all set to part ways with its chief executive officer Rahul Johri, whose long-pending resignation was accepted on Thursday | बीसीसीआई ने सीईओ राहुल जौहरी का इस्तीफा मंजूर किया, बोर्ड की अहम जानकारी लीक करने का शक

  • राहुल जौहरी 2016 में बीसीसीआई के पहले सीईओ बने थे, उनका कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरा हो रहा था
  • जौहरी ने पिछले साल 27 दिसंबर को ही पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन बोर्ड ने तब इसे मंजूर नहीं किया था

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 12:10 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) राहुल जौहरी का गुरुवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया। उन्होंने पिछले साल 27 दिसंबर को ही पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन, तब बोर्ड ने इसे मंजूर नहीं किया था और उन्हें इस साल 30 अप्रैल तक एक्सटेंशन दिया था। लेकिन गुरुवार को अचानक उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। 

यह अब तक साफ नहीं हो पाया कि बोर्ड ने अचानक कैसे उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर गोपनीय जानकारी मीडिया को लीक करने का शक है।

एक पूर्व बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा कि जब आधिकारिक दस्तावेजों की बात होती है, तो किसी भी जिम्मेदार को उसकी गोपनीयता बनाए रखनी चाहिए। लेकिन बोर्ड में जौहरी को लेकर यह धारणा बन गई थी, उन्होंने इसका पालन नहीं किया। अगर विश्वास ही नहीं होगा, तो बोर्ड में ऊंचे ओहदे पर बैठे लोग कैसे उन पर(जौहरी) विश्वास करेंगे। 

जौहरी पर ई-मेल लीक करने का शक

जौहरी का इस्तीफा मंजूर होने के पीछे मीडिया को लीक किए गए दो ई-मेल हैं। इसमें एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड एर्ल एडिंग्स का टी-20 वर्ल्ड कप से जुड़ा, तो दूसरा कैग प्रतिनिधि अल्का रेहानी का है।  2016 में बोर्ड के पहले सीईओ बनने वाले जौहरी ने पिछले साल सौरव गांगुली के बोर्ड की कमान संभालने के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, तब उन्हें अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने तक पद पर बने रहने के लिए कहा गया था। सीईओ के तौर पर उनका कार्यकाल फरवरी 2021 तक था।

जौहरी के पास ज्यादा जिम्मेदारी नहीं थी 

गांगुली की अगुआई वाली कमेटी के हाथों में बोर्ड की कमान आने के बाद से ही जौहरी की जिम्मेदारी बहुत कम हो गई थी। आईसीसी से जुड़े मामले भी सचिव जय शाह ही देख रहे थे। ऐसे में वे बोर्ड में रहना नहीं चाह रहे थे। 

फरवरी में भी इस्तीफे की खबर आई थी

इसी साल फरवरी में भी उनके इस्तीफे दिए जाने की खबर थी, लेकिन उस समय आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। तब न तो बोर्ड और न ही जौहरी की तरफ से इस्तीफे को लेकर कोई बयान आया था। 

विवादों में रहा कार्यकाल
बीसीसीआई के सीईओ के तौर पर राहुल का कार्यकाल विवादों में घिरा रहा था। उन पर एक साल पहले महिला ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। उस वक्त पूरी दुनिया में मीटू कैम्पन चल रहा था। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। हालांकि, जांच कमेटी ने  जौहरी को क्लीन चिट दी थी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSE 10th and ISC 12th board results will come at 3 pm on July 10 at cisce.org | 10 जुलाई दोपहर 3 बजे आएगा 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट, इस साल पूरे 2 महीने लेट हैं नतीजे

Fri Jul 10 , 2020
दोनों रिजल्ट दोपहर 3 बजे ऑफिशियल साइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी होंगे स्टूडेंट्स SMS के जरिए अपनी आईडी 09248082883 नंबर पर भेजकर भी रिजल्ट देख सकते हैं 2019 में 7 मई को घोषित हुए थे ISCE के रिजल्ट, इस साल कोरोना के कारण दो महीने लेट हो हैं दैनिक […]

You May Like