मुरैना। बुधवार को सिहोनियां थाने के सामने वाहनों की जांच कर रही पुलिस से दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर के भाई से विवाद हो गया। विवाद के दौरान पुलिसकर्मियों ने रविन्द्र सिंह तोमर के भाई की मारपीट कर दी। मारपीट से कांग्रेसी आक्रोशित हो उठे और उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से इस बात की शिकायत की। जिस वजह से पुलिस अधीक्षक ने सिहोनियां थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया है।
सिहोनियां थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा सहित एसएसटी दल के सदस्य थाने के सामने वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान दिमनी से कांग्रेस प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तोमर के भाई भूपेन्द्र सिंह तोमर का निकलना हुआ। एसएसटी दल ने भूपेन्द्र की कार को रोककर उसकी तलाशी लेनी चाही। इसी बात पर भूपेन्द्र व जांच दल के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। चूंकि सिहोनियां थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा भी मौके पर खड़े थे इसलिए भूपेन्द्र का उनसे भी विवाद व गाली गलौज हो गई।
इस विवाद के बाद पुलिस ने भूपेन्द्र की जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह लहूलुहान हो गए। उधर जब इस बात की सूचना कांग्रेसियों को हुई तो वह सिहोनियां थाने पर एकत्रित हो गए और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं इस बात से पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सिहोनियां थाना प्रभारी जितेन्द्र शर्मा को निलंबित कर दिया।
यह खबर भी पढ़े: मुख्यमंत्री नीतीश ने राजद पर तंज कसते हुए कहा, बिहार में अब लालटेन की जरूरत नहीं
यह खबर भी पढ़े: चीन और पाकिस्तान का UNRC में चयन की हो रही आलोचना