बेटी के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी कलयुगी पिता गिरफ्तार

कोटा। भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने शनिवार को पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई करते हुए बेटी के साथ दुष्कर्म के मामले में कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है। 

भीमगज मंडी थानाधिकारी हर्षराज सिंह खरेडा ने बताया कि रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत कर्मचारी की बेटी ने उसके पिता पर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि की पिछले 10 साल से उसका पिता उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। जब वह कक्षा 7वीं में पढ़ती थी तो उसके पिता उसके पास सो जाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। मना करने पर उसके साथ मारपीट कर खर्चा पानी बन्द कर देता था। जब उसकी छोटी बहन को घटना की जानकारी लगी तो उसने उसके मामा को पूरी दास्तान बताई। 

मामा ने इस मामले में जानकारी ली तो उसकी मां ने बदनामी के डर से समझाइश कर मामला शांत कर दिया। जिसके बाद भी भी कलयुगी पिता की हवस पूरी नहीं हुई और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पिता के खिलाफ धारा 376 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। पीड़ित बालिका का मेडिकल जांच करवाई जिसमे दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया। 

यह खबर भी पढ़े: एक बार फिर सुनील गावस्कर ने अनुष्का शर्मा से कहा- अपने कानों से सुनिए और आंखों से देखिए फिर कहिए

यह खबर भी पढ़े: करण जौहर का बड़ा बयान, बोले- मैं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करता हूं और न ड्रग्स को बढ़ावा देता हूं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

When Ratan Tata's aeroplane nearly crashed; Tata shares his journey 'from shop floor to Chairman's seat'

Sun Sep 27 , 2020
Ratan Tata gathered three willing passengers for a joy ride, but soon the engine of the plane went kaput. Img: Reuters Ratan Tata, chairman emeritus of Tata Sons, shared a harrowing aviation incident of a time when he was on a joyride with three passengers and the plane lost the […]