Bihar Assembly Elections: Tejashwi Yadav Including 340 Candidates, Filed Nomination For Second Phase Election – बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण के लिए तेजस्वी यादव सहित अब तक 340 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव समेत कुल 340 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। वहीं तीसरे चरण के लिए अभी तक 19 लोगों ने नामांकन भरा है।

गौरतलब है कि बिहार राज्य में कुल 243 सीटों के लिए तीन चरणों में  विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को चुनाव होगें, दूसरे चरण में 94 सीटों पर 3 नवंबर को चुनाव होगें। तीसरे चरण और अंतिम चरण में 78 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना है।

विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने बड़े अपने भाई तेजप्रताप यादव और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के विश्वासपात्र विधायक भोला राय के साथ मिलकर वैशाली समाहरणालय स्थित अनुमंडल अधिकारी-सह निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंचकर राघोपुर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।

लालू प्रसाद के राजनीतिक उत्तराधिकारी माने जाने वाले तेजस्वी यादव को विपक्षी महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुनकर पेश किया है। 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक निर्वाचित हुए तेजस्वी यादव, राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन की तत्कालीन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। इस सरकार के मुख्यमंत्री भी नीतीश कुमार थे।

तेजस्वी यादव का राघोपुर सीट पर चुनावी मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार से होगा। सतीश जदयू उम्मीदवार के रूप में 2010 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को इसी सीट से हराने के बाद चर्चा में आए थे। हालांकि, सतीश पिछले चुनावों में तेजस्वी यादव के हाथों पराजित भी हुए थे।

राघोपुर यादव समुदाय बहुल निर्वाचन क्षेत्र है। 1995 से 2005 तक लालू प्रसाद और 2005-2010 तक राबड़ी देवी ने यहां से विधायक पद के लिए जीत हासिल की थी। उसके बाद पांच साल 2010-15 तक यह सीट जदयू के सतीश कुमार के पास पहुंच गई। 

नामांकन दाखिल करने के बाद तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि लहर स्पष्ट रूप से उसके पक्ष में बह रही है। “बेचारा मुख्यमंत्री” कहकर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए 30 वर्षीय राजद नेता ने कहा, ‘‘वह केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला पाने में विफल रहे हैं।’’

वैशाली रवाना होने से पहले तेजस्वी मां के घर पहुंचकर उनका और अपने बड़े भाई तेजप्रताप के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त लिया। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने दोहराया कि महागठबंधन के सत्ता में आने पर कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख सरकारी नौकरियों को मंजूरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘नीतीश जी हमारे वादे (10 लाख नौकरियों) पर हंसते हैं… हम ठेठ बिहारी हैं और जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, “पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू से अधिक सीटें जीतने के बाद भी, राजद ने उन्हें (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री बनाने का अपना वादा पूरा किया था।’’

राबड़ी ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा, “मैं ही नहीं पूरा बिहार इस चुनाव में तेजस्वी को जीत का आशीर्वाद दे रहा है।” मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है और  अबतक कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे तथा तीसरे चरण के लिए अभी नामांकन जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Actor Faraaz Khan on ventilator and in need on financial help; Pooja Bhatt contributes : Bollywood News

Thu Oct 15 , 2020
Actor Faraaz Khan is currently admitted in the Intensive Care Unit of Bengaluru’s Vikram Hospital. He was rushed to the hospital on October 8 following a chest infection. Faraaz Khan’s brother Fahmaan Khan who is also an actor has asked for financial help and has started a fundraising platform. In […]

You May Like