Solve domestic violence at social level only | घरेलू हिंसा का समाधान सामाजिक स्तर पर ही करें

मधुबन2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मधुबन के बुद्धिजीवियों के साथ थानेदार रावतू होनहागा ने की बैठक

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में शुक्रवार को मधुबन के गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों के साथ थाना प्रभारी रावतू होनहागा की अध्यक्षता में एक बैठक कि गयी। जिसमें चर्चा की गई की घरेलू हिंसा जैसे मामलों का समाधान सामाजिक स्तर पर ही निपटारा किया जाए, जिससे समाज में सौहार्द्र बना रहे। इसके लिए प्रत्येक रविवार को बैठक की जाएगी जो मधुबन थाना परिसर में होगी। बैठक में मुखिया निर्मल तुरी, वार्ड सदस्य मंजू देवी, रेखा देवी, सत्येंद्र जैन, भरत साहू, कैलाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, लैइका तूरी, रणजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, सुमन कुमार सिन्हा, अमर तुरी, राकेश कुमार गुप्ता, अभिषेक सहाय के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

जिसमें यह भी चर्चा की गई की इस समिति में कुछ अन्य लोगों को भी जोड़ा जाए जो सामाजिक कार्य में आगे रहते हैं एवं मधुबन थाना के क्षेत्र के अनुसार भी एक-एक सदस्य को रखा जाए, जिस पर थाना प्रभारी ने इसका स्वागत किया एवं उपस्थित लोगों ने भी सहमति दी। समाजसेवी दीपक भाई मेपानी अस्वस्थ होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके, किंतु इस समिति गठन में उन्होंने अपने नाम की सहमति दी है। साथ ही मनोज जैन, बीसपंथी कोठी, संतोष महतो, विनय महतो, संदीप पटेल से भी भरत साहू ने सम्पर्क कर सहमति ली। इस प्रकार के कार्य होने से स्थानीय स्तर पर ही छोटे-मोटे मामलों का निपटारा पक्ष विपक्ष की बातों को सुनकर निर्णय लेकर निपटारा किया जा सकेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Seth Rogen Hilariously ‘Tried To Get Out’ Of Playing Both Roles In American Pickle

Sat Aug 8 , 2020
One of the most impressive roles an actor can nab in Hollywood is a double bill with themselves. It’s not easily done, but when actors such as Jake Gyllenhaal, Paul Rudd and Michael Keaton have pulled it off, it’s the ultimate test of technical filmmaking and acting ability. In HBO […]