Bihar Assembly Election 2020, Former Dgp Of Bihar Gupteshwar Pandey Video Robinhood Of Bihar Gets Viral – बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के ‘रॉबिनहुड’ वीडियो पर मचा बवाल, पुलिस विभाग ने की कार्रवाई की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वीआरएस लेने वाले राज्य के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कभी सुशांत केस को लेकर तो कभी अपने राजनीतिक बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन इस बार वे अपने ‘रॉबिनहुड’ वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में आ गए हैं।  

इस विवादित वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमें से लेकर राजनीति जगत में बवाल मचा हुआ है। अब, इंडियन पुलिस फाउंडेशन ने पूर्व डीजीपी के विवादित वीडियो को ट्वीट कर कहा है कि “एक राज्य के पुलिस महानिदेशक अगर ऐसे वीडियो बनाते हैं तो उनकी पसंद बेहद खराब है। वो अपने पद और वर्दी दोनों को बदनाम कर रहे हैं।”

दरअसल, इस वायरल वीडियो में ‘बिग बॉस-12’ में बिहार से कंटेस्टेंट रह चुके दीपक ठाकुर ने गुप्तेश्वर पांडेय के साथ एक गाने का निर्माण किया है। इस गाने के बोल ‘रॉबिनहुड बिहार के’ हैं। वीडियो में गुप्तेश्वर पांडेय की छवि को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने की कोशिश की गई है।

 

इस वीडियो के जरिए बताया गया है कि गुप्तेश्वर पांडेय का ऐसा खौफ है बिहार में कि माफिया, अपराधी भगवान से दुआ मांगते हैं और गुप्तेश्वर पांडे के डर से थर्र-थर्र कांपते हैं। एक ही दहाड़ से इलाका हिल जाता है। उनकी आंख की तुलना बाघ की आंख से की गई है।

गाने में बहुत ही चर्चित लाइन है- रॉबिनहुड पधारे हैं इलाका धुंआ, धुंआ होगा, ये हत्यारे को रख देते हैं फाड़ के। वहीं वीडियो के अन्य हिस्से में उन्हें योगा करते हुए भी दिखाया गया है। गाने की एक अन्य लाइन में उन्हें लोगों का मसीहा भी बताया गया है।

बता दें कि बिहार में ज्यों ज्यों चुनाव तारीख नजदीक आती जा रही है गुप्तेश्वर पांडेय का राजनीतिक रंग भी देखने को मिल रहा है। गुप्तेश्वर पांडेय इससे पहले से ही अपने बयानों के द्वारा खुद की छवि बनाने में लगे हैं।

यह भी पढ़ेंः- बिहार चुनाव 2020: चुनावी मैदान में आईपीएस अफसर पर भारी पड़ते हैं दरोगा

मेरे पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर, कहीं से भी जीत सकता हूं ः गुप्तेश्वर पांडेय

इससे पहले गुप्तेश्वर पांडेय ने चुनाव लड़ने के कयासों पर कहा कि मेरे पास 12 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है। मैं बिहार में कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं और जीत हासिल कर सकता हूं। 

दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को गुप्तेश्वर पांडे पर हमला बोलते हुए कहा था कि सुशांत मामले में पांडेय को राजकीय तांडव का इनाम मिलने जा रहा है।  जो पार्टी उन्हें (गुप्तेश्वर पांडेय) उम्मीदवार बनाती है, उस पर लोग भरोसा नहीं करेंगे। महाराष्ट्र पर उनके ‘राजकीय तांडव’ के पीछे का एजेंडा अब स्पष्ट है। 

अब ऐसे में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर बिहार के पूर्व डीजीपी ने कहा, मुझे पता था कि यह स्पष्ट रूप से होगा, क्योंकि राजनीति में मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। मेरी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है। हम खेती करते थे और मवेशी पालते थे। यही चीजें कुछ लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Captain America Deepfake Adds John Krasinski To The MCU

Fri Sep 25 , 2020
In recent years, a lot of fans have gravitated to the idea of John Krasinski playing Reed Richards, a.k.a. Mr. Fantastic, as thanks to Disney’s acquisition of 20th Century Fox, the Fantastic Four can finally included in the MCU. Going even further, Krasinski’s wife, Emily Blunt, also has some history […]

You May Like