राजगढ़। जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र में स्थित कालीसिंध नदी में गुरुवार दोपहर डबरा जिला ग्वालियर निवासी 17 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव डबरा थाना पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बताया कि 22 जून को डबरा जिला ग्वालियर निवासी राहुल (22) पुत्र बलराम सेन अपने सगे भतीजे अजय (17) पुत्र राजू सेन को गोवा घुमाने के बहाने से लेकर घर से निकला था।जिस पर डबरा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 348,363 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की थी। वहीं सारंगपुर थाना क्षेत्र में स्थित कालीसिंध नदी में चोटिल हाल में युवक का शव मिला।
डबरा पुलिस आरोपित राहुल को लेकर सारंगपुर आई, पूछताछ पर बताया कि एक साल पहले भतीजे ने उस पर हाथ उठाया था, उसका बदला लेने के लिए गोवा घुमाने के बहाने भतीजे अजय को ट्रक से लेकर आया और बीती शाम शौंच का बहाना लेकर कालीसिंध नदी के समीप ट्रक से उतरे। भतीजे के सिर पर पत्थर से प्रहार किया और हाथ-पैर बांधकर नदी में फैंक दिया। डबरा पुलिस आरोपित सहित मृतक के शव को लेकर रवाना हुई।
यह खबर भी पढ़े: हरियाणा में मानसून की दस्तक, पूरे प्रदेश में अगले दो दिन होगी झमाझम बारिश
यह खबर भी पढ़े: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा- चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए की फंडिंग