ऊना में तीन वर्ष की मासूम अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी भी 11 साल का नाबालिग

ऊना। ऊना जिला में करीब तीन वर्ष की मासूम अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं इस वारदात में आरोपी भी 11 साल का नाबालिग है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत सौंपी है।जिसके आधार पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। तीन साल की यह मासूम बच्ची प्रवासी परिवार से संबंध रखती है। इसके माता-पिता ऊना जिला के ही एक गांव में मेहनत मजदूरी करते हुए परिवार को पाल रहे हैं। वही 11 साल का आरोपी  किशोर भी प्रवासी है जो अपने परिवार के साथ पास ही के क्षेत्र में रह रहा है। 

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित बालिका की मां ने बताया कि वीरवार देर सायं जब वह अपने काम से घर लौटी तो उसकी तीन साल की बच्ची रो रही थी। जब मां ने बच्चे को रोने का कारण पूछा तो उसने मां को पूरी बात बताई। जिसेे सुनते ही माता-पिता के पैरों तले से जमीन सरक गई। 

उसके बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से बच्ची को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना में दाखिल किया गया है। पीड़िता की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर नाबालिग आरोपी को कस्टडी में लिया है। 

डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर नेे बताया पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल और उपचार के लिए रीजनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा, हाथरस की घटना पर जवाब दें प्रधानमंत्री

यह खबर भी पढ़े: हाथरस विधायक बोले, पीड़ित परिवार की मांगें पूरी, राजनैतिक पार्टियां सेक रहीं अपनी-अपनी रोटियां



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Indian-origin billionaire brothers win bid to buy UK supermarket chain Asda

Fri Oct 2 , 2020
LONDON: Indian-origin billionaire brothers Mohsin and Zuber Issa are set to acquire a majority stake in the leading UK supermarket chain Asda from its US owner Walmart after a $8.8-billion deal was struck as part of a consortium involving private equity firm TDR Capital. The Issa brothers, whose parents moved […]